---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Nawazuddin Siddiqui Defamation Case: बॉम्बे हाईकोर्ट ने नवाजुद्दीन और उनके भाई को दिया आदेश, कहा- ‘सोशल मीडिया पर न करें ऐसा कुछ’

Nawazuddin Siddiqui Defamation Case: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसके चलते दोनों ही अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच अब नवाज और उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी के बीच चल रहा विवाद भी कोर्ट में पहुंच चुका है, जिसकी […]

Author Published By : Nancy Tomar Updated: Apr 13, 2023 11:43
Nawazuddin Siddiqui Defamation Case
Nawazuddin Siddiqui Defamation Case

Nawazuddin Siddiqui Defamation Case: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसके चलते दोनों ही अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

इस बीच अब नवाज और उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी के बीच चल रहा विवाद भी कोर्ट में पहुंच चुका है, जिसकी बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई थी। इस दौरान कोर्ट ने दोनों भाइयों को साफ कहा है कि- ‘वे एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर कोई कमेंट या पोस्ट नहीं करेंगे।’

---विज्ञापन---

एक-दूसरे के खिलाफ कोई टिप्पणी पोस्ट या अपलोड न करें- बॉम्बे हाई कोर्ट

बता दें कि सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई शमसुद्दीन को साफ निर्देश दिया है कि- वे दोनों के बीच समझौते की संभावना को तलाशते हुए सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई टिप्पणी पोस्ट या अपलोड न करें। वहीं, कोर्ट ने शमसुद्दीन को एक्टर के खिलाफ पोस्ट की गई किसी भी कथित अपमानजनक कंटेंट को हटाने का भी निर्देश दिया है।

मानहानि के केस की बुधवार को हुई सुनवाई

वहीं, जस्टिस आरआई छागला ने दोनों भाइयों को अपने विवाद के समाधान की संभावना तलाशने के लिए 3 मई को अपने वकीलों के साथ अपने चेंबर में मौजूद रहने का भी निर्देश दिया है। बताते चलें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अपनी अलग रह रही पत्नी आलिया और भाई के खिलाफ दायर किए गए 100 करोड़ की मानहानि के केस की सुनवाई के दौरान ये आदेश दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

शमसुद्दीन मानहानिकारक पोस्ट को हटा दें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील

इसके साथ ही शमसुद्दीन के वकील रूमी मिर्जा और कौशल ठक्कर ने अदालत को बताया है कि- हाईकोर्ट की एक बेंच के हस्तक्षेप की वजह से सिद्दीकी और उनकी पूर्व पत्नी आलिया के बीच सैटलमेंट की बात चल रही है और उन्होंने अपील की कि दोनों भाई भी एक सौहार्दपूर्ण समाधान की संभावना तलाश सकते हैं।

वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकीलों अभिनव चंद्रचूड़ और सुनील कुमार ने बताया कि भाइयों के बीच कोई भी बातचीत तभी शुरू हो सकती है जब शमसुद्दीन मानहानिकारक पोस्ट को हटा दें।

साथ ही वकील चंद्रचूड़ ने दलील दी कि- “उन्होंने (शम्सुद्दीन) उन्हें एक रेपिस्ट और मोलेस्टर कहा है जबकि एक्टर के खिलाफ एक भी फर्स्ट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट नहीं है। वह जज, ज्यूरी और जल्लाद बनकर पूरी दुनिया को बता नहीं सकता। इस सार्वजनिक धारणा के कारण अभिनेता की फिल्में रुकी हुई हैं।” साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी सैटलमेंट की बातचीत के लिए शमसुद्दीन द्वारा लगाए गए मानहानिकारक पोस्ट को हटाना होगा।

First published on: Apr 13, 2023 11:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.