Prabhas Interview: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सालार’ (Salaar) के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने डायरेक्टर दोस्त एसएस राजमौली को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में राजमौली से कहा कि आपकी वजह से मेरी प्राइवेसी भंग हुई है। वो एक हिसाब से राजमौली की तारीफ ही कर रहे थे। उनका इशारा बाहुबली से मिलने वाली अप्रत्याशित लोकप्रियता की तरफ था।
दरअसल, बाहुबली से पहले प्रभास केवल तेलुगू सिनेमा तक ही महदूद थे, लेकिन जैसे ही राजमौली साहब ने बाहुबली मूवी बनाई और मुख्य किरदार के तौर पर प्रभास को कास्ट किया, फिर तो दुनिया भर में उनके चाहने वाले हो गए। अब वो जहां भी जाते हैं, चाहे देश हो या विदेश, फैंस उन्हें घेर लेते हैं, और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने लगते हैं।
इटली में भी है प्रभास का वही क्रेज
इस इंटरव्यू के दौरान प्रभास ने राजमौली सर के साथ एक वाकया शेयर किया। उन्होंने बताया कि ‘कुछ दिनों पहले जब मैं इटली में था, तो वहां एक स्थानीय शख्स ने मुझे मेरे नाम से पुकारना शुरू कर दिया, जबकि उन्हें अंग्रेजी बोलनी नहीं आती थी। मैं हैरत में पड़ गया कि ये मुझे कैसे पहचान पा रहे हैं। फिर वहां मौजूद एक आदमी ने मुझे समझाया कि इस शख्स ने ‘बाहुबली’ देखी है, और इसी वजह से वो मुझे पहचान गया है।’ प्रभास ने आगे जोड़ा कि ‘दरअसल, मैं अपनी निजता भंग होने का दोषी एसएस राजामौली सर को ठहराता हूं।’
ये भी पढ़ें-Dunki Promotion के लिए शाहरुख खान ने शेयर किए पांच वीडियो
प्रभास ने सुनाया ‘सालार’ के डायरेक्टर प्रशांत नील से जुड़ा किस्सा
प्रभास ने एसएस राजमौली से ‘सालार’ के निर्देशक प्रशांत नील से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि ‘प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी मूवी ‘केजीएफ’ के बाद देशभर में ऐसा माहौल था कि मैं जहां भी जाता था, लोग ‘केजीएफ’ के बारे में ही बात करते नजर आते थे। मैं इस फिल्म की कामयाबी से अच्छी तरह से वाकिफ रहा हूं। जब दोस्तों ने मुझे प्रशांत से मिलवाया तो हम दोनों ने एक-दूसरे से हर तरह की बात की, लेकिन साथ काम करने के बारे में कोई बात नहीं की, आप समझ सकते हैं कि हम दोनों ही कितने शर्मीले लोग हैं। बाद में प्रशांत ने खुद मुझसे ‘सालार’ के संदर्भ में बात की, और फिर हमारा साथ में काम करना संभव हो सका।’