---विज्ञापन---

बॉलीवुड

Exclusive: ‘ब्लॉक नहीं होना…’, सूर्यकुमार यादव के बयान पर खुशी मुखर्जी का यू-टर्न, अकाउंट हैक होने की कही बात

khushi mukherjee Interview: खुशी मुखर्जी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस को भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव मैसेज किया करते थे. ऐसे में अब इस पर उन्होंने यू-टर्न लिया है.

Author Written By: Rahul Yadav Updated: Dec 30, 2025 18:01
Exclusive khushi mukherjee, khushi mukherjee
सूर्यकुमार यादव के बयान पर खुशी मुखर्जी का यू-टर्न

एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी अक्सर अपने लुक्स और फैशन स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन कई बार वह अपने बयानों की वजह से भी सुर्खियों में आ जाती हैं. ऐसे में अब उनका एक सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया था, जिसमें वह खुलासा करती हैं कि भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव उन्हें मैसेज करते थे और कई बार किया भी है. ऐसे में अब इन्हीं आरोपों के बीच एक्ट्रेस ने News24 से बात की और इस मामले पर एक्सक्लूसिवली सफाई दी है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

खुशी मुखर्जी ने न्यूज 24 हिंदी के सीनियर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट राहुल यादव से खास बातचीत में बताया, ‘हमारे बीच में ऐसा कुछ नहीं था. हमारे बीच सिर्फ एक अच्छी दोस्ती थी और कुछ भी नहीं. वो एक मैच हार गए थे, जिसकी वजह से मुझे काफी दुख हुआ था. बस इससे ज्यादा कुछ नहीं है.’ सूर्यकुमार यादव को लेकर चल रही नेगेटिव खबर को लेकर उन्होंने मीडिया और पैपराजी पर भड़ास निकाली और कहा, ‘मुझे कैमरा के पीछे कुछ कहा जाता है फिर कैमरा के सामने कुछ. कैमरे के सामने कुछ भी बुलवा दिया जाता है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘दिल के झरोखे में…’, लव लैटर की लाइनों पर बना था हसरत जयपुरी का ये गाना, 16 की उम्र में गर्लफ्रेंड को लिखी थी चिट्टी

सूर्यकुमार यादव के मैसेज करने वाले बयान पर लिया यू-टर्न

इतना ही नहीं, खुशी मुखर्जी ने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव बस मेरे दोस्त थे और मुझे किसी के साथ लिंकअप नहीं चाहिए. इतना ही कहा था और कुछ तो नहीं कहा था.’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मेरी चैट्स जब लोग खोल-खोलकर देखेंगे, इधर-उधर करेंगे. मेरा पासवर्ड रख लेंगे. अकाउंट हैक कर लेंगे उल्टी-सीधी चीजें डालेंगे और बाद में कैमरे के सामने कुछ और कैमरे के पीछे कुछ और कहेंगे तो और मैं क्या कहूंगी?’ हैक सवाल पर खुशी ने कहा, ‘मुझे कैसे पता होगा कि कौन है?’ खुशी ने बताया कि थाईलैंड में भी उनका अकाउंट हैक किया गया था. चीजें रख ली थी. उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाया कि सही तरह से चीजें दिखाते नहीं हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 4 मिनट 14 सेकंड का वो गाना, जो रिकॉर्डिंग के बाद नहीं आया था किशोर कुमार को पसंद, 52 साल बाद भी है सुपरहिट

सूर्यकुमार यादव के साथ लिंकअप पर बोलीं खुशी मुखर्जी

इसके साथ ही खुशी मुखर्जी ने सूर्यकुमार यादव के साथ लिंकअप की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘अगर अच्छी दोस्ती थी या है और वो कोई मैच हार जाता है हेल्थी कन्वर्सेशन करना चाहता है तो इसमें कुछ गलत बात है क्या? मुझसे जितना हुआ, मैंने तो आधी से ज्यादा चैट्स भी डिलीट कर दी. लेकिन लोग मेरे पासवर्ड लेकर रख लेते हैं चीजें कर देते हैं. मुझे हिप्नोटाइज कर देते हैं. मुझे धमकियां दिलवा देते हैं. ये सारी बातें अच्छी बात नहीं हैं.’ हालांकि, धमकी वाले मामले पर उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और ना ही उन्होंने क्लियर किया कि उनके साथ ऐसा किसने किया.

यह भी पढ़ें: Ikkis Screening: रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा पर लुटाया प्यार, सरेआम फोटो को किया Kiss

सूर्यकुमार यादव को लेकर क्या बोली थीं खुशी मुखर्जी?

टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने उन पर सनसनीखेज आरोप लगाया था. ड्रेसिंग की वजह से सुर्खियों में रहने वाली खुशी का कहना था कि सूर्या उन्हें एक समय पर मैसेज किया करते थे. इतना ही नहीं, उनका कहना था कि केवल वही नहीं बल्कि कई और क्रिकेटर्स भी उनके पीछे पड़े हुए थे. अब उन्होंने अपने बयानों से यू-टर्न ले लिया और इसे दोस्ती का नाम दिया है और कहा कि अब सूर्या के साथ उनकी कोई दोस्ती नहीं है. इंडस्ट्री से ब्लॉक नहीं होना है.

First published on: Dec 30, 2025 05:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.