Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डंकी (Dunki) को लेकर फैंस के बीच बज अभी भी जारी है। ये 21 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो गई थी। इसने 29.2 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की थी। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। वहीं अब इसके 10 दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, डंकी ने 10 वें दिन 9.25 करोड़ कमा लिए हैं। इसके बाद अब इसकी कुल कमाई 176.47 हो गई है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की अगर बात करें तो ये 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और भारत में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने को तैयार हैं।
400 करोड़ से कितना दूर?
ऐसे में कयास लगा जा रहे हैं फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में पहुंच जाएगी। आज नए साल के आगमान और रविवार की शाम है तो इससे फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल सकता है। डंकी की कमाई पर प्रभास की ‘सालार’ का भी असर देखने को मिल रहा है। वर्ल्डवाइड सालार का कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच गया है। इस साल शाहरुख खान की तीन बड़े फिल्में रिलीज हुईं और उन्होंने चार साल बाद पठान से बड़े पर्दे पर कमबैक किया। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकब्सटर रही, अब क्या शाहरुख की डंकी जवान और पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
ये भी पढ़ें-Dunki और Salaar में कांटे की टक्कर
पठान ने कमाए थे 55 करोड़
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पठान ने पहले दिन बॉक्सऑफिस पर 55 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं जवान ने 75 करोड़ की कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवान ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर पठान को भी पीछे छोड़ दिया था और कुल 1055 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही जवान वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान का 1050 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड तोड़ने में भी कामयाब रही थी। वहीं अब देखते हैं SRK की डंकी का कलेक्शन कहां तक पहुंचता है।