Bollywood Sisters Debut with Rajesh Khanna: आम जीवन में हर घर में अगर दो बच्चे हैं तो ज्यादातर उनमें से एक बच्चा बहुत आगे निकल जाता है तो वहीं दूसरा ज्यादा सक्सेस नहीं हो पाता। ऐसी ही कहानी फिल्मी सितारों की है, आज हम बात करेंगे फिल्मी दुनिया की दो बहनों की। इन दोनों बहनों ने बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और ऋषि कपूर के साथ काम किया है। दोनों ने एक साथ अपना फिल्मी डेब्यू किया, लेकिन एक ही बहन फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बना पाई।
‘बॉबी’ से शुरू किया था करियर
हम बात कर रहे हैं डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और सिंपल कपाड़िया की। डिंपल ने अपना करियर फिल्म ‘बॉबी’ से शुरू किया और रातों-रात स्टार बन गई। इस फिल्म में उनके साथ राजेश खन्ना थे, पहली नजर में ही राजेश खन्ना को डिंपल कपाड़िया पसंद आ गई थी, दोनों ने 1973 में शादी कर ली। हालांकि 9 साल बाद दोनों अलग हो गए। वहीं दूसरी तरफ सिंपल कपाड़िया (Simple Kapadia) की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। सिंपल कपाड़िया ने भी राजेश खन्ना के साथ अपनी पहली फिल्म की, सिंपल कपाड़िया ने 1977 में 18 साल की उम्र में अपने जीजा एक्टर राजेश खन्ना के साथ फिल्म ‘अनुरोध’ में सुमिता माथुर के रोल से एक्टिंग की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें-एक एपिसोड का 3 लाख चार्ज करती है ये टीवी एक्ट्रेस
दूसरी बहन ने प्रियंका चोपड़ा के कपड़े किए डिजाइन
फिल्मों में उन्हें लगातार असफलता मिली इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में हाथ अजमाना शुरू कर दिया। सिंपल कुछ टाइम बाद एक कास्ट्यूम डिजाइनर बन गई और उन्होंने सनी देओल, अमृता सिंह, तब्बू और श्रीदेवी और प्रियंका चोपड़ा के भी कपड़े डिजाइन किए हैं। बदकिस्मती से कुछ टाइम बाद सिंपल 2006 में कैंसर से ग्रस्त हो गईं और इतने दर्द के बावजूद उन्होंने काम करना जारी रखा। वहीं कुछ समय बाद मुंबई के हॉस्पिटल में 51 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।