---विज्ञापन---

इंटीमेट सीन के दौरान सच में Jaya Prada ने Dalip Tahil को मारा था थप्पड़ ? अभिनेता ने बताई सच्चाई

Dalip Tahil Jaya Prada Slapping Rumours: कुछ दिनों पहले दलीप ताहिल को लेकर खबरें आईं थीं कि फिल्म के सेट पर जया प्रदा ने अभिनेता थप्पड़ मारा था। हालांकि अब दलीप ताहिल ने इसपर खुलकर बात की है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 26, 2023 15:55
Share :
Dalip Tahil Jaya Prada
image credit: social media

Dalip Tahil Jaya Prada Slapping Rumours: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दलीप ताहिल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में ड्रंक एंड ड्राइव केस में अभिनेता को 2 महीने की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा अभिनेता ने कई फिल्मों में दमदार अभिनय निभाया है, जिनको फैंस ने पसंद किया है। हालांकि वह अक्सर नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं। कुछ दिनों पहले अभिनेता को लेकर खबरें आईं थीं कि फिल्म के सेट पर जया प्रदा ने अभिनेता थप्पड़ मारा था। हालांकि अब दलीप ताहिल ने इसपर खुलकर बात की है।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar से Kapil Sharma ने लिया किस बात का ‘बदला’? खिलाड़ी के हाथ से निकला ये प्रोजेक्ट

 

---विज्ञापन---

अभिनेता ने बताई सच्चाई

एक इंटरव्यू के दौरान दलीप ताहिल से पूछा गया था कि क्या शूटिंग के दौरान जया प्रदा ने आपको थप्पड़ मार दिया था? इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि मैं इस तरह की खबरों को देखकर आश्चर्यचकित रह गया, क्योंकि मैंने कभी उनके साथ काम ही नहीं किया। दलीप ताहिल ने कहा कि मैं वास्तव में जया प्रदा का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं सोच रहा था कि वह कौन सी फिल्म थी, जिसमें मैंने उनके साथ काम किया? यह तस्वीर कहां से आई है, जिसमें उन्हें और मुझे एक साथ दिखाया गया। जहां तक मैं जानता हूं, मैंने उनके साथ कोई फिल्म नहीं की है।

महिलाओं के लिए लेते हैं स्टैंड

दलीप ताहिल ने आगे कहा है कि वह हमेशा महिलाओं के लिए स्टैंड लेते हैं फिर चाहे वो सेट पर हो या कहीं भी। उन्होंने बताया कि कई बार डायरेक्ट्स ने इंटीमेट्स सीन्स के दौरान उन्हें फ्लो के साथ जाने के लिए कहा था, हालांकि वह हमेशा फिल्ममेकर से पहले ही इस बारे में को-स्टार को बताने के लिए कहते थे।

क्यों फैली अफवाह

बता दें कि उस फिल्म के सीन के बारे में कहा जा रहा है कि दलीप ने अपनी लाइन क्रॉस कर दी थी, जिसके बाद जया प्रदा ने दलीप को थप्पड़ मार दिया था।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 26, 2023 03:55 PM
संबंधित खबरें