Celina Jaitly: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक एक्ट्रेस को लेकर बातें सुनने को मिलती रहती हैं. इस बीच अब सेलिना ने बताया है कि उनके बच्चों को उनसे दूर करने की कोशिश की गई. आइए जानते हैं कि सेलिना का इस बारे में क्या कहना है?
सेलिना जेटली ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, सेलिना जेटली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. इस बीच अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो चर्चा आ गया है. सेलिना ने अपने इस पोस्ट में बच्चों के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है और इसके साथ एक बेहद लंबा-सा कैप्शन भी लिखा है.
एक्ट्रेस का छलका दर्द
सेलिना जेटली ने अपने पोस्ट में लिखा कि जिस दिन मैंने अपनी गरिमा, अपने बच्चों और भाई की रक्षा के लिए ऑस्ट्रिया छोड़ने का फैसला किया था, उस दिन मैंने अपने बच्चों को खो दिया था. 11 अक्टूबर 2025 को रात 1 बजे मैंने पड़ोसियों की मदद से ऑस्ट्रिया छोड़ दिया था, जिससे मैं उस सिचुएशन और मिसबिहेवियर से बच जाऊं.
क्या बोलीं सेलिना?
सेलिना ने लिखा कि मुझे मजबूरन भारत लौटना पड़ा. मेरे बैंक अकाउंट में बहुत कम पैसे थे, जिससे मुझे अपना जीवन गुजारना था. इंडिया में मुझे अपने ही घर आने के लिए अदालत का सहारा लेना पड़ा, जो प्रॉपर्टी मैंने साल 2004 में शादी से बहुत पहले खरीदी थी, उस पर मेरे पति ने अपना होने का दावा किया.
बच्चों का ब्रेनवॉश करने का आरोप
अभिनेत्री ने आगे कहा कि ऑस्ट्रियाई पारिवारिक न्यायालय से जॉइंट कस्टडी मिलने के बावजूद भी मुझे अपने तीनों बच्चों से दूर रखा गया और मेरा दिल टूट गया. मेरे बच्चों को मुझसे मिलने से बार-बार रोका गया है. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने बच्चों का ब्रेनवॉश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें डरा-धमकाकर मेरे खिलाफ बातें कहलवाई गई हैं.
मेरी पूरी दुनिया मुझसे छीन ली गई- सेलिना
सेलिना ने लिखा कि सितंबर की शुरुआत में मेरे पति ने मुझे तलाक का नोटिस दिया था. उन्होंने बहाना बनाया कि वह हमारी 15वीं शादी की सालगिरह के लिए मंगवाया गया गिफ्ट पास के डाकघर से लेने आए थे, जहां वो मुझे गाड़ी से ले गए थे. रातों-रात मुझे एक मां के रूप में अपनी भूमिका को सही ठहराने के लिए मजबूर किया गया, जबकि मैं अपने बच्चों की मां और हमेशा उन्हें पहले रखती हूं, लेकिन एक ही पल में मेरी पूरी दुनिया मुझसे छीन ली गई.
यह भी पढ़ें- 2026 की दूसरी सबसे बड़ी फ्लॉप निकली 450 करोड़ के बजट की ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर आते ही गिरी औंधे मुंह










