---विज्ञापन---

बॉलीवुड

9 भाषाओं में बनी वो फिल्म, जिसका हिंदी में आते ही हुआ बुरा हाल, मेकर्स के छूट गए थे पसीने

Blockbuster Telugu Film Flop in Hindi: एक ऐसी फिल्म, जिसे 9 भाषाओं में बनाया गया. आठ भाषाओं में तो इस फिल्म ने कमाल किया लेकिन हिंदी में फ्लॉप हो गई. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में...

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 23, 2026 19:08
Ramaiya Vastavaiya
Ramaiya Vastavaiya. image credit- social media

Blockbuster Telugu Film Flop in Hindi: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ फिल्में टिकट खिड़की पर कमाल कर देती हैं, लेकिन कुछ फिल्में सुपरफ्लॉप निकल जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे 9 भाषाओं में बनाया गया, आठ भाषाओं में तो इस फिल्म ने बवाल काट दिया, लेकिन जैसे ही फिल्म हिंदी में रिलीज हुई, तो सुपरफ्लॉप निकली. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…

तेलुगु फिल्म ‘नुव्वोस्तानांते नेनोद्दांताना’

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि तेलुगु फिल्म ‘नुव्वोस्तानांते नेनोद्दांताना’ है. इस फिल्म को आठ भाषाओं में बनाया गया था. फिल्म को हिंदी में बनाया गया तो इसके रीमेक का नाम ‘रमैया वस्तावैया’ रखा गया, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप निकली. इतना ही नहीं बल्कि मेकर्स के भी पसीने छूट गए थे.

---विज्ञापन---

फिल्म का बजट और कलेक्शन

इसी के साथ अगर फिल्म के बजट और कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को लगभग 38 करोड़ रुपये में बनाया गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस तरह से कमाई नहीं कर पाई थी. इस फिल्म ने भारत में 36.2 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. वहीं, फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 38.34 करोड़ रुपये रही थी.

तेलुगु फिल्म को मिला था कमाल का रिस्पॉन्स

कुल मिलाकर फिल्म कमर्शियल रूप से फ्लॉप निकली थी. फिल्म के हिंदी वर्जन को लोगों का कुछ खास प्यार नहीं मिला था. हालांकि, साल 2005 में आई तेलुगु फिल्म को दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म के तेलुगु वर्जन को सिर्फ 4 करोड़ रुपये में बनाया गया था, लेकिन इसने 18 करोड़ रुपये की बेहद शानदार कमाई की थी.

---विज्ञापन---

9 भाषाओं में बना था रीमेक

तेलुगु फिल्म ‘नुव्वोस्तानांते नेनोद्दांताना’ का इंडिया में 9 भाषाओं में रीमेक बनाया गया था, लेकिन इसका हिंदी वर्जन सुपरफ्लॉप निकला था. इसी के साथ अगर फिल्म की ओटीटी की बात करें तो इस फिल्म को साल 2016 में 9 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को 10 में से 5.9 की रेटिंग मिली थी.

यह भी पढ़ें- ‘आंखों में नमी, लड़खड़ाते कदम’, Dharmendra के निधन के बाद पहली बार दिखीं Prakash Kaur

First published on: Jan 23, 2026 07:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.