आज आपको 1990s की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिससे सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी सिनेमाघरों में हिट हो गई थी. उनकी इस फिल्म को ऑडियंस आज भी पसंद करते हैं. टीवी पर जब भी आती है तो फैंस के लिए पुराने दिन यादें ताजा होने के जैसे ही होता है. ऐसे में आज आपको उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बजट से 6 गुना ज्यादा कमाई की थी. लेकिन IMDb की ओर से मूवी को 6.8 रेटिंग दी गई है. चलिए बताते हैं इसके बारे में.
इस फिल्म का निर्माण राकेश रोशन ने किया था और इसकी शूटिंग को 80-90 दिनों में ही पूरा कर लिया गया था. जब इस फिल्म की शूटिंग की जा रही थी तो शाहरुख और सलमान खान को 15X15 का कमरा ठहरने के लिए दिया गया था. इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ ही काजोल और ममता कुलकर्णी भी अहम रोल में थीं. इसमें अमरीश पुरी ने विलेन की भूमिका प्ले की थी. साथ ही फिल्मे में राखी गुलजार भी हैं. अगर फिर भी आप इस फिल्म को नहीं पहचान नहीं पाए हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘जिसका नाम, उसी की बदनामी…’, भोजपुरी की इस एक्ट्रेस को मिला था पवन सिंह का प्रपोजल? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
31 साल पहले आई थी फिल्म
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 31 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘करण अर्जुन’ है. इसे 13 जनवरी, 1995 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म का करीब हर गाने दर्शकों के पसंदीदा रहे हैं. फिल्म के जरिए शाहरुख और सलमान की जोड़ी भी हिट रही.
आश्रम में ठहरी थी ‘करण अर्जुन’ की यूनिट
फिल्म ‘करण अर्जुन’ की यूनिट शूटिंग के वक्त एक आश्रम में ठहरी थी. बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया था कि उन्होंने आश्रम का निर्माण करा रहे लोगों को अपनी जेब से पैसे दिए थे और उनसे कहा गया था कि हर कमरे में एक बाथरूम और एसी लगवा दें. आश्रम वालों ने कहा था कि ऐसा कपने से कमरे छोटे हो जाएंगे. राकेश रोशन ने उनसे कहा था कि कोई दिक्कत नहीं. बस बाथरूम में एसी और बाथरूम होने चाहिए. क्योंकि वो अपनी जेब से पैसे दे रहे थे तो आश्रम वालों ने वैसा ही किया जैसा राकेश रोशन ने कहा था.
यह भी पढ़ें: क्यों मचा शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘पराशक्ति’ पर बवाल? बॉक्स ऑफिस पर लगा झटका, 600 शोज हुए रद्द
बजट से की थी 4 गुना ज्यादा कमाई
गौरतलब है कि फिल्म ‘करण अर्जुन’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. मूवी का बजट 6 करोड़ रुपये था. जबकि इसकी नेट कमाई 25.75 करोड़ रही थी. जब इस फिल्म को रिलीज किया गया था तो लोग इसे देखने के लिए एक साथ इकट्ठा होते थे. इस लोगों ने वीसीआर पर देखा था. फिल्म में अमरीश पुरी की बढ़िया खलनायिकी काफी चमकी थी. इसके साथ ही अगर फिल्म की IMDb रेटिंग की बात की जाए तो इसे 6.8 रेटिंग दी गई थी.










