---विज्ञापन---

Bollywood में बन चुके 7 रिकॉर्ड्स आज भी कायम, इन्हें तोड़ पाना नामुमकिन!

Bollywood Unbreakable Records: बॉलीवुड में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिनके नाम पर कोई न कोई रिकॉर्ड दर्ज है। इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना लगभग असंभव है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 19, 2024 13:24
Share :

Bollywood Unbreakable Records: बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स दिए हैं। बात चाहे 70 के दशक की हो या मौजूदा समय की। कई स्टार्स हैं, जिनका इंडस्ट्री में एक औरा रहा है। यहां हर साल तमाम फिल्में रिलीज होती हैं, जिन्हें लेकर दर्शकों में अलग एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। इन फिल्मों को करने के लिए स्टार्स कितनी मेहनत करते हैं, यह भी हम जानते हैं। कुछ स्टार्स तो ऐसे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में एक रिकॉर्ड तक बना डाला है। दिलचस्प बात यह है कि इतने साल बीत गए लेकिन आज भी इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना नामुमकिन सा लगता है। आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही 7 रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो कायम थे और हैं… आने वाले समय में जिन्हें तोड़ पाना भी असंभव सा लगता है।

राजेश खन्ना

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए लड़कियां उतावली रहती थीं। उन्हें बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता था, जिसने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। इसी के चलते राजेश खन्ना के नाम पर एक रिकॉर्ड दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1969 से 1971 तक उन्होंने लगातार 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं। उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया।

---विज्ञापन---

Why Was Rajesh Khanna Called The First Superstar Of Bollywood? | Times Now

 

---विज्ञापन---

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1978 में उनकी एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई थीं। इनमें से ‘डॉन’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘त्रिशूल’ ने उस समय पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ग्रॉस कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें: 27 साल की ये हसीना अरबों की है मालकिन, खूबसूरती और कमाई के आगे बॉलीवुड भी पीछे!

धर्मेंद्र

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के नाम पर भी एक रिकॉर्ड दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने साल 1987 में एक अपने नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज कराया था, जब इस साल में उन्होंने बैक टू बैक 10 फिल्मों में काम किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी 7 फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं।

Dharmendra was madly in love with this actress, it's not Hema Malini, Rekha, Mumtaz

अमिताभ और धर्मेंद्र

बॉलीवुड के दो दिग्गज अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के नाम भी एक अहम रिकॉर्ड दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1975 में फिल्म ‘शोले’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 15 करोड़ रुपये का फुटफॉल बनाया। इस रिकॉर्ड को पिछले 50 साल से कोई तोड़ नहीं पाया। बता दें कि फुटफॉल का काम फिल्में देखने वालों की संख्या और बिक चुके टिकट की संख्या दिखाना है।

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के नाम पर भी एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख 90 के दशक के इकलौते एक्टर हैं, जिन्होंने 18 बंपर ओपनिंग फिल्में दी है।

When Shah Rukh Khan said of the moment his patriotism was questioned: 'I feel like crying' – Labornedesburalistes

सलमान खान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने साल 1999 में ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘बीवी नंबर 1’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों का तगड़ा ग्रॉस कलेक्शन रहा है।

आमिर खान

बॉलीवुड की खान तिकड़ी में सुपरस्टार आमिर खान भी शामिल हैं। उन्होंने हाल के कुछ साल में ऐसी जबरदस्त फिल्में दी हैं, जिन्हें देखना लोग आज भी पसंद करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर की ‘धूम 3’, ‘दंगल’ और ‘पीके’ ने ग्रॉस कलेक्शन के मामले में हालिया रिलीज सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 19, 2024 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें