Bollywood Cult Movies: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पिछले कई साल से दर्शकों को एंटरटेन करती आ रही है। इस इंडस्ट्री ने कई बड़े सुपरस्टार्स दिए हैं। कई ऐसी फिल्में दी हैं, जो रिलीज के वक्त भले ना चली हों लेकिन उसके बाद कल्ट फिल्म साबित हुई हैं। शोले का नाम लेना यहां बिल्कुल गलत नहीं होगा। आज हम आपको ऐसी ही 7 कल्ट फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें IMDb पर 8 से ज्यादा की रेटिंग मिली है। अगर आपने इन फिल्मों को अभी तक नहीं देखा तो एक बार जरूर देखें।
अ वेडनेसडे
नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर और जिमी शेरगिल स्टारर ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को IMDb पर 8.1 की रेटिंग दी गई है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
उड़ान
विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी जिसकी कहानी आपको बहुत पसंद आएगी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और इसे IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली है।।
यह भी पढ़ें: Netflix पर ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, एक्शन-रोमांस का घर बैठे लें मजा
गुलाल
राज सिंह चौधरी और के के मेनन स्टारर एक्शन थ्रिलर ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को IMDb पर 8 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
कहानी
विद्या बालन स्टारर इस फिल्म को साल 2012 में रिलीज किया गया था जिसे क्रिटिक की काफी तारीफें मिली थीं। फिल्म की IMDb रेटिंग 8.1 है। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
इकबाल
नसीरुद्दीन शाह और श्रेयस तलपड़े स्टारर ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस कल्ट फिल्म को IMDb पर 8.1 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं।
पान सिंह तोमर
दिवंगत एक्टर इरफान खान की ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस बायोपिक ड्रामा फिल्म को IMDb पर 8.2 की रेटिंग मिली है। फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
सत्या
मनोज बाजपेयी स्टारर से फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी जिसे IMDb पर 8.3 की रेटिंग दी गई है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो और सोनी लिव पर देख सकते हैं।