Bollywood Superflop Starkid: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टारकिड हैं, जिनका इंडस्ट्री में कुछ खास सिक्का नहीं चल पाया. ऐसा नहीं है कि इन्होंने मेहनत नहीं की. खूब मेहनत करने के बाद और बड़ी फिल्मों में काम करने के बाद भी इन स्टारकिड्स को वो पहचान नहीं मिल सकी. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टारकिड के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…
सुपरफ्लॉप स्टारकिड
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ हैं. टाइगर श्रॉफ की गिनती हिंदी सिनेमा के पॉपुलर स्टारकिड्स में होती है, लेकिन टाइगर के नाम भी सुपरफ्लॉप स्टारकिड का टैग है. टाइगर की लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुई, जो बड़े बजट की फिल्में थी.
फिल्म ‘बागी 4’
टाइगर को कुछ ही दिन पहले आई फिल्म ‘बागी 4’ में देखा गया था. इस फिल्म को लेकर खूब बज बना हुआ था, लेकिन बड़े बजट की फिल्म होने के बाद भी इस फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. इस फिल्म में टाइगर के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू नजर आए थे.
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ‘बागी 4’ का बजट 100 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इसके पहले टाइगर को फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में देखा गया था, जो 350 करोड़ रुपये में बनी थी.
फिल्म ‘हीरोपंती 2’
इस फिल्म में टाइगर के अलावा अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, पृथ्वीराज सुकुमारन और सोनाक्षी सिन्हा नजर आए थे. 350 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 102 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और ये भी फ्लॉप निकली थी. साल 2022 में टाइगर ‘हीरोपंती 2’ में नजर आए थे. इस फिल्म में तारा सुतारिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कृति सैनन भी थे.
फिल्म ‘गणपतः ए हीरो इज बॉर्न’
फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 35 करोड़ रुपये कमाए थे, जो इसका दुनियाभर का कलेक्शन था. इसके पहले टाइगर की फिल्म ‘गणपतः ए हीरो इज बॉर्न’ को भी 200 करोड़ रुपये में बनाया गया था. इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर महज 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और डिजास्टर साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें- ‘शोले को दोबारा…’, Sholay के सीक्वल पर क्या बोले डायरेक्टर रमेश सिप्पी?










