TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड के वो 2 सितारे, जिन्होंने 2025 में एक ही फिल्म से किया साउथ सिनेमा में डेब्यू

Bollywood Stars Debut in South Cinema 2025: बॉलीवुड के 2 सितारे ऐसे हैं जिन्होंने इस साल 2025 में एक-साथ एक ही फिल्म से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया. वहीं इस फिल्म ने रिलीज से पहले काफी सुर्खियां भी बटोरी थी. चलिए फिल्म और दोनों सितारों के बारे में जानते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 13, 2025 13:29
bollywood stars debut in south film
बॉलीवुड के इन सितारों ने एक-साथ किया साउथ सिनेमा में डेब्यू

Bollywood Stars Debut in South Cinema 2025: साउथ सिनेमा का क्रेज ऑडियंस में काफी देखने को मिल रहा है. इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साउथ ही है जिसका नाम ‘कांतारा चैप्टर 1’ है. वहीं साउथ के सितारे जहां बॉलीवुड में भी नाम कमा रहे हैं वहीं बॉलीवुड के कई सितारे भी ऐसे हैं जो साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं. इस साल भी बॉलीवुड के 2 सितारों ने एक ही फिल्म में एक-साथ अपना साउथ डेब्यू किया. बॉलीवुड में छाने के बाद ये सितारे अब साउथ में भी छाने को तैयार हैं. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर हम किन 2 सितारों की बात कर रहे हैं और किस फिल्म में इन दोनों सितारों ने साथ में साउथ डेब्यू किया?

किस फिल्म में किया डेब्यू?

साल 2025 साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा. इस साल कई फिल्मों ने बॉलीवुड फिल्मों को भी धूल चटाकर अपनी जगह टॉप फिल्मों में बना ली. इनमें से एक फिल्म ‘ठग लाइफ’ है. कमल हासन की ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे ऑडियंस ने काफी प्यार भी दिया. रिलीज से पहले ही फिल्म की चर्चाएं होने लगी थीं. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 97.44 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म से ही बॉलीवुड के 2 सितारों ने साउथ सिनेमा में डेब्यू किया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 70 की उम्र में दी ब्लॉकबस्टर फिल्म, साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी कमाया नाम; पहचाना कौन है ये स्टार?

कौन हैं वो 2 सितारे?

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ से साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाले ये सितारे अली फजल और रोहित सर्राफ हैं. अली और रोहित दोनों ही ‘ठग लाइफ’ में इंपॉर्टेंट रोल निभाते नजर आए. हालांकि इन दोनों सितारों का रोल फिल्म में ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन इसके बाद भी दोनों ने अपनी एक्टिंग की छाप साउथ ऑडियंस के दिल में भी छोड़ दी. रोहित सर्राफ और अली फजल जहां बॉलीवुड में जाना-माना नाम हैं, वहीं अब साउथ में भी दोनों की शुरुआत हो गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Thug Life एक्टर की Arasan का पोस्टर रिलीज, Silambarasan TR गैंगस्टर लुक में दिखे कमाल

फिल्म से जुड़ा विवाद

फिल्म रिलीज से पहले भी कई विवादों में घिरी थी. दरअसल फिल्म के एक सीन में कमल हासन और त्रिशा कृष्णन के बीच रोमांटिक सीन दिखाया गया है, जिस पर काफी विवाद गहराया. इसके पीछे कमल हासन और त्रिशा कृष्णन के बीच बड़ा एज गैप कारण है. कमल हासन जहां 71 साल के हैं, वहीं त्रिशा कृष्णन 42 साल की हैं. दोनों के बीच 29 साल का एज गैप है. इसके साथ ही फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सिलंबरासन टीआर और संजना कृष्णमूर्ति भी मुख्य भूमिका में नजर आए.

First published on: Dec 13, 2025 01:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.