J. P. Dutta Birthday: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर जे. पी. दत्ता किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जे. पी. दत्ता ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्म दी है, जो आप भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. आज 3 अक्टूबर को डायरेक्टर जे. पी. दत्ता अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर सभी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. जे. पी. दत्ता के जन्मदिन पर हम भी आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं.
पिता की बताई राह पर रखा कदम
डायरेक्टर जे. पी. दत्ता की बात करें तो उनका पूरा नाम ज्योति प्रकाश दत्ता है. जे. पी. दत्ता के पिता का नाम ओ.पी. दत्ता है और वो भी एक पॉपुलर निर्माता-निर्देशक और लेखक थे. हिंदी सिनेमा में ओ.पी. दत्ता का भी नाम बेहद मशहूर था और उनका काम भी लोगों को खूब पसंद आता था. ओ.पी. दत्ता ने ही अपने बेटे को फिल्मों में आने की राह दिखाई थी और प्रेरणा दी थी. पिता की बात सुनकर फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले जे पी आज हिंदी सिनेमा के पॉपुलर डायरेक्टर्स में से एक हैं.
देशभक्ति फिल्मों की जान
डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्मों की अगर बात करें तो उन्होंने देशभक्ति के ऊपर एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं. हिंदी सिनेमा में उन्हें देशभक्ति फिल्मों की जान भी कहा जाता है. जेपी दत्ता ने अपने करियर में ‘एलओसी’, रिफ्यूजी’ और ‘बॉर्डर’ जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं. देशभक्ति और युद्ध पर आधारित उनकी फिल्मों को लोगों का खूब प्यार मिला है और दर्शकों ने उनकी खूब तारीफ की है.
13 साल छोटी हसीना से भागकर शादी
इसके अलावा अगर जेपी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो डायरेक्टर की निजी जिंदगी ने भी खूब लाइमलाइट चुराई है. दरअसल, जेपी दत्ता ने खुद से 13 साल छोटी हसीना से शादी की है. जी हां, डायरेक्टर की वाइफ का नाम बिंदिया गोस्वामी है, जो उनसे उम्र में 13 साल छोटी हैं. जेपी का परिवार उनकी शादी के खिलाफ था, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों ने भागकर शादी की थी.