सनी देओल और रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। दमदार एक्शन और भारी भरकम बजट के साथ बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फिल्म ने न सिर्फ ट्रेलर से फैंस का ध्यान खींचा, बल्कि स्टार कास्ट की फीस ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये है, जिसमें अकेले सनी देओल की फीस ही बाकी स्टार्स से कहीं ज्यादा है।
सनी देओल बने फिल्म के सबसे महंगे एक्टर
इस हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर में सनी देओल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उनके एक्शन सीन्स ने पहले ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। खबरों की मानें तो सनी देओल ने इस फिल्म के लिए करीब 50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है। ये रकम बाकी कलाकारों के मुकाबले काफी ज्यादा है, जिससे ये साफ हो जाता है कि सनी इस फिल्म के लिए सबसे महंगे कलाकार हैं।
रणदीप हुड्डा का दमदार किरदार
फिल्म में रणदीप हुड्डा एक अहम रोल में नजर आने वाले हैं और उनका लुक और इंटेंस किरदार पहले ही दर्शकों को प्रभावित कर चुका है। रणदीप ने इस फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये के बीच की फीस ली है। उनकी भूमिका को देखकर ये तय है कि वो एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सभी को चौंकाने वाले हैं।
साउथ स्टार जगपति बाबू की एंट्री
साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर जगपति बाबू इस फिल्म में एक सीबीआई अफसर के किरदार में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 1 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। बॉलीवुड में उनकी मजबूत पकड़ अब और भी पुख्ता होती नजर आ रही है।
राम्या कृष्णन का दमदार सपोर्ट रोल
फिल्म में दमदार महिला किरदारों की भी भरमार है। कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में नजर आ चुकीं राम्या कृष्णन इस फिल्म में दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। उन्होंने फिल्म के लिए 70 लाख रुपये की फीस ली है।
फिल्म की बाकी स्टारकास्ट
‘छावा’ में कवि कलश का किरदार निभा चुके विनीत कुमार सिंह इस फिल्म में एक अहम रोल निभा रहे हैं। उन्हें 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच भुगतान किया गया है। वहीं एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा, जो फिल्म में मुख्य महिला किरदार में हैं, को 80 से 90 लाख रुपये की फीस दी गई है।
सैयामी खेर का पुलिसवाली अवतार
एक्ट्रेस सैयामी खेर इस बार एक लेडी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म क्या कुछ कमाल दिखाने वाली है।
यह भी पढ़ें: Sikandar के लीक होने पर पहली बार बोलीं सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, कम कमाई पर भी दिया रिएक्शन