बॉलीवुड की एक खासियत है कि यहां कॉपी करने वाले हजारों बैठे हैं। जिस तरह से किसी फिल्म में हीरोइन के पहने हुए कपड़ों को लोग कॉपी करते हैं, वैसे ही बॉलीवुड भी कॉपी मास्टर बन चुका है। आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि अगर किसी एक तरह की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल जाती है तो लोग उसी तरह की फिल्मों की लाइन लगा देते हैं। कभी-कभी एक साथ ढेर सारी देश भक्ति भरी फिल्में आने लगती हैं, तो कभी कॉमेडी फिल्मों का दौर शुरू हो जाता है।
अब लगता है साल 2025 हॉरर फिल्मों के नाम होने वाला है। इस साल ढेर सारे हॉरर प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। कुछ रिलीज हो चुके हैं, तो कोई इस साल के अंत तक आएगा। अब फैंस को बैक टू बैक हॉरर फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलने वाली हैं। चलिए जानते हैं ऐसी ही 5 फिल्मों और सीरीज के नाम जो खूब चर्चा में हैं और इस साल धमाका करने वाली हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
हॉन्टेड 3D: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट
‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ के बाद ‘हॉन्टेड 3D: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ की अनाउंसमेंट कर दी गई है। एक वीडियो जारी कर महेश भट्ट, आनंद पंडित और विक्रम भट्ट की फिल्म का ऐलान किया गया है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे लीड रोल में होंगे। ये हॉरर मूवी 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
‘छोरी 2’
नुसरत भरूचा, सोहा अली खान और गश्मीर महाजनी की फिल्म ‘छोरी 2’ हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस हॉरर फिल्म के सीक्वल को बेहद पसंद किया जा रहा है। लोग इस फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। फैंस का कहना है कि सभी स्टार्स की एक्टिंग और फिल्म की कहानी में दम है। ‘छोरी 2’ को एक बेहतरीन डरावनी फिल्म कहा जा रहा है।
खौफ
बिग बॉस फेम चुम दरांग की वेब सीरीज भी इस लिस्ट में शामिल है जो 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। कुछ ही घंटों में फैंस को एक फ्रेश कहानी देखने को मिलेगी, जो उनके रोंगटे खड़े कर देगी। मेकर्स ने ‘खौफ’ के साथ हॉरर शैली में एक नया मोड़ लाने का वादा किया है। उन्होंने बताया है कि दर्शकों को इस सीरीज में रोमांचकारी अनुभव होंगे। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, फोन नंबर भी लीक; बोलीं- ‘बहुत डरावना है’
द भूतनी
संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह की हॉरर फिल्म ‘द भूतनी’ भी खूब सुर्खियों में बनी हुई है। ये फिल्म पहले 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब इसकी रिलीज डेट बदलकर 1 मई 2025 कर दी गई है। ऐसे में आपको इस फिल्म के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद है कि जब ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी तो लोगों की चीखों से थिएटर गूंज उठेगा।