---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

रणदीप हुड्डा से रितेश देशमुख तक, अपकमिंग फिल्मों में ‘विलेन’ दिखेंगे ये 5 हीरो

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर हैं, जिन्होंने पर्दे पर हीरो के अलावा निगेटिव किरदार निभाकर भी शोहरत हासिल की है। आज हम आपको ऐसे ही 5 हीरो के बारे में बताएंगे जो अपकमिंग फिल्मों में विलेन बनेंगे।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 9, 2025 11:22
bollywood hero who played villain in upcoming movies randeep hooda riteish deshmukh yash

70 और 80 के दशक में रंजीत, प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी और शक्ति कपूर जैसे कई दिग्गज एक्टर्स थे जिन्होंने पर्दे पर विलेन का किरदार निभाया। फैंस आज भी उन्हें विलेन के तौर पर याद करते हैं। आजकल फिल्मों में हीरो बन फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर विलेन बनकर भी पर्दे पर खुद को साबित कर रहे हैं। फैंस भी उन्हें हर किरदार में देखना पसंद कर रहे हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही 5 हीरो के बारे में बताएंगे जो अपकमिंग फिल्मों निगेटिव रोल निभाकर आपको एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे।

रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने बतौर हीरो अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। अब वह विलेन बनकर अपने फैंस को सरप्राइज देने आ रहे हैं। सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में रणदीप निगेटिव रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म गुरुवार, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

---विज्ञापन---

यश

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ’ को लोगों ने बहुत पसंद किया था। अब एक्टर नितेश तिवारी की रामायण में ‘रावण’ का किरदार प्ले कर रहे हैं। इस किरदार में उन्हें देखना फैंस के लिए काफी मजेदार होने वाला है।

यह भी पढ़ें: OTT Release: नेटफ्लिक्स से जी5 तक, एक्शन-हॉरर का तड़का लगाने आ रहीं ये 8 फिल्में-सीरीज

रितेश देशमुख

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को ‘एक विलेन’ में पहले भी निगेटिव रोल में देखा जा चुका है। अब वह अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ में फिर से निगेटिव किरदार निभाने के लिए तैयार हैं।

जूनियर एनटीआर

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर पिछली बार फिल्म ‘देवरा’ में नजर आए थे। फिलहाल वह ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में उनका निगेटिव किरदार हो सकता है।

सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने फिल्म ‘देवरा’ से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म में उनका निगेटिव किरदार था। फिल्म के दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट हो चुकी है। फिल्म में फिर से वह निगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

First published on: Apr 09, 2025 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें