Ayesha Julka Runs Spa: 90 के दशक के गाने सुनने और फिल्में देखने लोग बहुत पसंद करते हैं। बहुत सी शानदार फिल्में उस दौर में आईं और आज भी उस दौर के कई सितारे फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं और सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगाई। लेकिन एक अभिनेत्री (Ayesha Julka Runs Spa) ऐसी भी है, जिसने सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार के साथ कई हिट फिल्में दीं, लेकिन बाद में वह फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं और आज एक्टिंग से दूर स्पा चला रही हैं। तो चलिए उन अभिनेत्री के बारे में आपको बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut का मजाक उड़ाना Prakash Raj को पड़ा भारी, ट्रोल्स ले रहे ‘क्वीन’ का बदला
स्पा चलाने की आई नौबत (Ayesha Julka Runs Spa)
सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाओं और दिलकश अंदाज से जलवा दिखाने वाली अभिनेत्री आयशा जुल्का इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा हैं। उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है और हिट फिल्में दी हैं। आयशा की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके करियर में तेजी से ढलान आया और वह फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। आयशा की जिंदगी में ऐसा क्या हुआ कि उनको स्पा चलाना पड़ा, आइये जानते हैं।
पसंद आई अक्षय-आयशा की जोड़ी
आयशा ने 11 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। अक्षय कुमार संग आयशा की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया है, दोनों ने एकसाथ कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने जो जीता वही सिकंदर, मेहरबान, दलाल और खिलाड़ी जैसी हिट फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। लेकिन साल 2010 में आयशा ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी।
यह वजह बनी करियर में ढलान
आठ साल के लंबे गैप के बाद वह एकबार फिर से जीनियस के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आईं। एक्टिंग के अलावा अभिनेत्री का नाम मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार और नाना पाटेकर के साथ भी जुड़ा। बाद में आयशा ने जो भी फिल्में चुनीं वह सफल नहीं हुईं, यही वजह है कि गलत फिल्मों का चयन आयशा के करियर में ढलान की वजह माना जाता है। बाद में अभिनेत्री ने बिजनेसमैन समीर वसी के साथ शादी कर ली और स्पा बिजनेस में हाथ आजमाया। इसके अलावा वह अपने पति के साथ बिजनेस में भी हाथ आजमा रही हैं।