एक जमाना था, जब बॉलीवुड में लव स्टोरी वाली फिल्मों का जलवा होता था। आज भी लव स्टोरी वाली फिल्मों का क्रेज कम नहीं हुआ है। बॉलीवुड में कभी किसी दौर में कॉलेज लाइफ पर फिल्में बनती थीं। दर्शक 2 जवान दिलों के रोमांस को देखकर रोमांचित हो उठते थे। आज हम बताने जा रहे हैं, ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में, जिन्हें आपने शायद ही कभी देखा हो। ये वो फिल्में हैं, जिन्होंने कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं को मदहोश कर दिया था। प्यार की महक और खुशबू इतनी खुशनुमा होती है कि इंसान कह उठता है, क्या करूं हाय, कुछ-कुछ होता है। आइए जानते हैं, इन फिल्मों के बारे में…
यह भी पढ़ें: ‘ससुर बनकर खड़े हो…’, अचानक पैपराजी के सामने भड़क उठी Rakhi Sawant, जानें क्या है पूरा मामला?
समीर के बोल, शानू-अनुराधा की आवाज की दीवानगी
आशिक़ी, साल 1990 की सुपरहिट मूवी, जिसने प्यार करने वालों को इश्क़ करने का नया नज़रिया दिया। जवां दिलों को गुनगुनाने के लिए बेहतरीन गीत भी दिए। कौन भूल सकता है, इसके एवरग्रीन गानों को, जिन्होंने उस दौर में ऐसी धमाल मचाई कि गाने अमर हो गए। नदीम-श्रवण की फेमस म्यूजिकल जोड़ी के अलावा फेमस गीतकार समीर के बोल ने आशिक़ी और इसके गानों को सदाबहार बना दिया। कुमार शानू और अनुराधा पौंडवाल के मधुर आवाज़ आज भी इसके गीतों को हर घर में पहुंचा रही है। अगर आप लव स्टोरी मूवी के दीवाने हैं और आपने आशिकी को नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा।
तुषार और करीना कपूर की लव स्टोरी ने काफी गुदगुदाया
मुझे कुछ कहना है, साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से मशहूर अभिनेता जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने अपने फिल्मी कैरियर का पर्दापण किया था। फिल्म मुझे कुछ कहना है… में करीना कपूर ने तुषार के अपोजिट काम किया था। बता दें कि इस फिल्म की दीवानगी ऐसी थी कि युवाओं में कैप पहनने और ड्रेस को लेकर काफी क्रेज दिखा। लाजवाब लव स्टोरी वाली मूवी बनी थी! बस एक बार इसे जरूर देखें। आप खुद इसका रिव्यू दे देंगे।
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone ने सरेआम Shah Rukh Khan को कर दिया ‘Kiss’, देख पति Ranveer Singh बोल पड़े ये बात
आफताब-अमीषा की लव स्टोरी ओर बेहद उम्दा डायरेक्शन
क्या यही प्यार है, 2002 में कॉलेज लाइफ पर बनी यह बेहद खूबसूरत फिल्म थी। यह ऐसी फिल्म थी, जिसने प्यार करने वाले दिलों को झकझोर दिया था। जमकर गुदगुदाया था। बेहद ही उम्दा शैली में इसका डायरेक्शन किया गया था। इस मूवी के गानों के बारे में तो पूछिए ही मत। चॉकलेटी एक्टर आफताब शिवदासानी और अमीषा पटेल की जोड़ी ने जिस मासूमियत के साथ यंग लवर्स का रोल निभाया था, अगर आप देखेंगे तो महक उठेंगे।
96 मूवी की रेटिंग और यूट्यूब पर कमेंट्स ने चौंकाया
96, साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर विजय सेतुपति ने इस फिल्म में गजब का अभिनय किया। ’96’ टाइटिल से ही ज़ाहिर होता है कि यह 90 के दौर की कहानी है। फिल्म 96 में विजय सेतुपति के अपोजिट खूबसूरत अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने काम किया है। इन दोनों एक्टर्स की जोड़ी ने फिल्म 96 को सदा के लिए अमर कर दिया है। 96 अब तक की सबसे डिफरेंट टाइप की लव स्टोरी मूवी है। इस मूवी की रेटिंग और यूट्यूब पर आए कमेंट्स इसके ग्लैमर को बताने के लिए काफी हैं।
अजय देवगन का लवर ब्वॉय लुक हमेशा से पॉपुलर
हम दिल दे चुके सनम, 1999 में संजय लीला भंसाली की यह मूवी रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक लव स्टोरी मूवी में अजय देवगन, सलमान खान के अपोजिट ऐश्वर्या राय ने काम किया था। फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गीतों ने सबको दीवाना बना दिया था। दिग्गज एक्टर अजय देवगन ने जिस तरीके से एक लवर का रोल निभाया, उसे देखकर हर कोई भौंचक्का रह गया। यदि आप लव स्टोरी फिल्मों के दीवाने हैं तो आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए।