---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

इन सेलेब्स ने चश्मे से दिखाई ‘हीरोगिरी’, लिस्ट में रजनीकांत से सलमान खान तक कई शामिल

Actors Goggles Style In Movies: कुछ सितारों के चश्मा लगाने का स्टाइल उनके फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा बन गया, जिसे कई बार तो आम लोगों ने भी फॉलो किया।

Author Edited By : Nidhi Pal Updated: Oct 23, 2023 16:11
celebs wearing goggles style
image credit: social media

Actors Goggles Style In Movies: बॉलीवुड सेलेब्स का स्टाइल कब फैशन आइकन बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कभी खाने का स्टाइल, कपड़े पहनने का स्टाइल तो कभी कुछ और चर्चा में बना रहता है। लेकिन कुछ सितारों के चश्मा लगाने का स्टाइल उनके फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा बन गया, जिसे कई बार तो आम लोगों ने भी फॉलो किया। तो चलिए उनके बारे में आपको बताते हैं।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘जोर-जोर से बोल के सबको स्कीम बता दे…’, Memes बन सोशल मीडिया पर छाए ये डायलॉग्स

 

---विज्ञापन---

रजनीकांत

चश्मे से स्टाइल मारने के मामले में रजनीकांत एक नंबर पर आते हैं। रजनीकांत ने 70-80 के दशक की कई फिल्मों में हाथ घुमाकर हवा में चश्मा उछालकर पहनना उनका स्टाइल बना, जिसे आज भी कई अन्य फिल्मों में दिखाया जाता है। इसके अलावा फिल्म में वह ऐसा चश्मा भी पहने नजर आए, जो बीच में से सेपरेट हो जाता है।

अनिल कपूर

अनिल कपूर की फिल्म वेलकम में उनके चश्मा पहनने का स्टाइल कौन भूल सकता है। फिल्म में उनके किरदार मजनू भाई ने ऐसा चश्मा पहना था, जो बीच में से खुलकर दोनों लेंस को अलग कर देता था। इसके बाद ही मार्केट में बीच में से खुलने वाले चश्मे बिकने लगे थे।

सलमान खान

सलमान खान की फिल्म दबंग में उन्होंने वर्दी के कॉलर पर पीछे की तरफ चश्मा लगाया था। इस फिल्म में उन्होंने चुलबुल पांडे का किरदार निभाया था।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 23, 2023 04:11 PM
संबंधित खबरें