Bollywood Celebs Boycott Maldives: मालदीव (Maldives) एक जगह है जहां हर इंडियन सेलिब्रिटी आए दिन छुट्टियां मनाने निकल पड़ता है। मालदीव सभी सटर्स की वेकेशन के लिए पहली पसंद बनकर उभरा है। लेकिन आज अचानक सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा। न सिर्फ आम लोग बल्कि इंडियन सेलिब्रिटीज भी अब मालदीव को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, मालदीव के एक मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित पोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने हमारे देश के बीच टूरिज्म में कमी पर भी टिप्पणी की है। इसके बाद अब मामला गरमाया हुआ है।
यह भी पढ़ें: जब मैगजीन ऑफिस में ‘गन’ लेकर पहुंचे Shah Rukh Khan, पत्नी ने खोला Pathaan की असली जिंदगी का राज
Came across comments from prominent public figures from Maldives passing hateful and racist comments on Indians. Surprised that they are doing this to a country that sends them the maximum number of tourists.
We are good to our neighbors but
why should we tolerate such… pic.twitter.com/DXRqkQFguN— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 7, 2024
---विज्ञापन---
अक्षय का वायरल ट्वीट
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी अब इस मामले में कूद पड़े हैं। उन्होंने ट्वीट (X) कर लिखा, ‘मालदीव की प्रसिद्ध पब्लिक फिगर द्वारा भारतीयों पर हेटफुल और रेसिस्ट कमैंट्स देखे हैं। हैरानी है कि वो ऐसा उस देश में कर रहे हैं जो उन्हें सबसे ज्यादा संख्या में टूरिस्ट भेजता है। हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे हैं लेकिन हमें ऐसी नफरत क्यों बर्दाश्त करनी चाहिए? मैं कई बार मालदीव गया हूं और हमेशा उनकी प्रशंसा की है, लेकिन गरिमा पहले है। हम आइए #ExploreIndianIslands करते हैं और अपने देश के टूरिज्म को सपोर्ट करते हैं।’
All these images and memes making me super FOMO now 😍
Lakshadweep has such pristine beaches and coastlines, thriving local culture, I’m on the verge of booking an impulse chhutti ❤️
This year, why not #ExploreIndianIslands pic.twitter.com/fTWmZTycpO— Shraddha (@ShraddhaKapoor) January 7, 2024
With the amazing Indian hospitality, the idea of “Atithi Devo Bhava” and a vast marine life to explore. Lakshwadeep is the place to go.#exploreindianislands pic.twitter.com/CA1d9r0QZ5
— John Abraham (@TheJohnAbraham) January 7, 2024
श्रद्धा और सलमान ने किया लक्षद्वीप को प्रमोट
एक्टर जॉन अब्राहम ने लिखा, ‘अद्भुत इंडियन हॉस्पिटैलिटी, “अतिथि देवो भव” के आईडिया और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ। लक्षद्वीप वो जगह है जहां जाना चाहिए।’ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने भी इस बारे में रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘ये सभी इमेजेज और मीम्स मुझे अब सुपर FOMO बना रहे हैं। लक्षद्वीप में ऐसे बीचेस और समुद्र तट हैं, जो लोकल कल्चर से भरपूर हैं। मैं एक छुट्टी बुक करने के कगार पर हूं। इस साल, #ExploreIndianIslands क्यों नहीं।’ इतना ही नहीं सलमान खान (Salman Khan) भी लड़ाई में उतर गए। उन्होंने भी अब सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए अपनी बात रखी है।
Wanna make 2024 all about travel and exploring the beautiful & scenic destinations closer to home. On top of my list is nature's paradise, the #Lakshwadeep islands. Heard so much about this wonderland that I just can't wait to be there!!! 🌊🌴🏖#ExploreIndianIslands pic.twitter.com/tVQlIlilH6
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) January 7, 2024
Incredible India is not just a tag, our beautiful country has some of the most incredible and stunning locales and #Lakshadweep is an example of it- a heaven like place in India itself! Can’t wait to explore this beautiful Indian island. #ExploreIndianIslands pic.twitter.com/Z16hxG0fOo
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) January 7, 2024
Cant wait to take a holiday and dive into the vibrant culture of Lakshadweep!
A destination that not only captures the eyes but also the heart ❤️#ExploreIndianIslands pic.twitter.com/jbg2bK90hH— Pooja Hegde (@hegdepooja) January 7, 2024
India is so beautiful.
Was over awed by the pristine beauty and the rich history of Andaman and Nicobar Islands while shooting the Kalapani chapter of Veer Savarkar’s life .. a must visit. #ExploreIndianIslands pic.twitter.com/BLb4d8niOd— Randeep Hooda (@RandeepHooda) January 7, 2024
It is so cool to see our Hon PM Narendrabhai Modi at the beautiful clean n stunning beaches of Lakshadweep, and the best part is that yeh hamare India mein hain.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 7, 2024
मालदीव छोड़ ये सितारे भी जाएंगे लक्षद्वीप
भाईजान ने कहा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर देखना बहुत कूल है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमारे इंडिया में हैं।’ जैकलिन फर्नांडीस ने ट्वीट किया, ‘2024 में ट्रेवल और घर के नजदीक सुंदर और खूबसूरत डेस्टिनेशन की खोज करना चाहती हूं। मेरी लिस्ट में सबसे ऊपर प्रकृति का स्वर्ग लक्षद्वीप द्वीप है। इस वंडरलैंड के बारे में इतना सुना है कि मैं वहां जाने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती!’ यहां तक कि कार्तिक आर्यन और पूजा हेगड़े ने भी अब लक्षद्वीप को प्रोमोट किया है।