150 करोड़ का बजट
गणपत फिल्म को 150 करोड़ के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। फिल्म की ओपनिंग 20 अक्टूबर 2023 को हुई थी और पहले दिन ही इसकी कमाई 2.5 करोड़ रुपए रही, जो किसी भी बड़े बजट वाली फिल्म के लिए एक बहुत ही निराशाजनक आंकड़ा था। इसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली और आखिरकार भारत में फिल्म ने सिर्फ 15.5 करोड़ की कमाई की। वहीं, दुनियाभर में इस फिल्म ने कुल 2.5 करोड़ रुपए ही कमाए, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 18 करोड़ रुपए रहा। इस तरह, फिल्म पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।
फिल्म की कहानी
गणपत को एक्शन थ्रिलर के तौर पर प्रमोट किया गया था, लेकिन फिल्म की कमजोर कहानी और बेजान स्क्रीनप्ले ने दर्शकों को पूरी तरह निराश किया। फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे, जिनकी स्क्रीन प्रेजेंस शानदार थी और उन्होंने फिल्म में खतरनाक स्टंट्स और एक्शन सीन किए थे, लेकिन इन सब के बावजूद फिल्म का प्रभाव दर्शकों पर नहीं पड़ा। इसके अलावा फिल्म में कृति सैनॉन को भी एक एक्शन रोल में देखा गया था, लेकिन उनका किरदार भी दर्शकों को आकर्षित करने में असफल रहा।
फिल्म को खराब आईएमडीबी रेटिंग
फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग भी महज 2.7 है, जो फिल्म की असफलता को और भी साफ तौर से दिखाती है। फिल्म के मेकर्स ने पहले ही इसके दो पार्ट्स की घोषणा कर दी थी, लेकिन अब इसके फ्लॉप होने के बाद, इसके सीक्वल को लेकर सवाल उठने लगे हैं। क्या मेकर्स इस फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने का जोखिम उठाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था, जबकि इसके प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और दीपशिखा भगनानी थे।
यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor ने इस शख्स संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, लोगों की नजरों से दूर इस जगह दिखे साथ