Bollywood All Time Blockbuster Film: बॉलीवुड में अक्सर ऐसी फिल्में बनती रहती हैं, जो कई रिकॉर्ड तोड़ देती हैं। हिंदी सिनेमा की एक नहीं बल्कि ना जाने कितनी फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में, जिसे पति-पत्नी ने मिलकर बनाया था। इतना ही नहीं बल्कि 300 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने अपने नाम 27 अवॉर्ड किए थे। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…
2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म ‘जवान’ है। इस फिल्म को शाहरुख खान और गौरी खान ने बनाया था। फिल्म में किंग खान ने खुद से 19 साल छोटी एक्ट्रेस नयनतारा के साथ रोमांस किया था। फिल्म की कहानी भी बेहद कमाल की है, जिसमें एक आम इंसान अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होता है।
300 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म
इस फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था। फिल्म को बनाने में गौरी खान ने भी मदद की थी। इस फिल्म को करीब 300 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल था। दोनों ही किरदार में किंग कान जच रहे थे और उन्होंने बेहद शानदार एक्शन परफॉर्म किया था। दर्शकों को शाहरुख का ये अंदाज खूब पसंद आया था।
फिल्म के नाम 27 अवॉर्ड
इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने इंडिया में 640.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने दुनियाभर में 1160 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। किंग खान की इस फिल्म के खाते में एक-दो नहीं बल्कि 27 अवॉर्ड आए थे। इसी फिल्म के लिए किंग खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra की वो फिल्म, जो बनी रियल स्टोरी पर, हिट हुआ ये डायलॉग