Palak Tiwari on Dating Rumours: बॉलीवुड में अपने कदम जमा रहीं पलक तिवारी इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इब्राहिम अली खान के साथ उनके लिंकअप की खबरें लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं। अब पलक ने खुद सामने आकर इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है और अपने दिल की बात शेयर की है।
पलक तिवारी ने लव लाइफ पर किया रिएक्ट
पलक तिवारी ने फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में साफ कर दिया कि वो इस वक्त अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं, न कि अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहना। उन्होंने कहा कि करियर के इस शुरुआती दौर में वो नहीं चाहतीं कि उनकी निजी जिंदगी उनके प्रोफेशनल सफर पर हावी हो जाए।
पलक ने कहा, ‘जब आप अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो नहीं चाहते कि आपकी पहचान सिर्फ आपकी रिलेशनशिप से जुड़ी किसी हेडलाइन से बने। मैं चाहती हूं कि मेरी मेहनत और मेरा काम बोले, न कि मेरी पर्सनल लाइफ।’
रिश्तों को हमेशा प्राइवेट रखना चाहती हैं पलक
इतना ही नहीं, पलक ने आगे ये भी बताया कि वो अपने रिश्तों को हमेशा प्राइवेट रखना चाहती हैं। उनका मानना है कि जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं, तो वो रिश्ता आपके लिए बेहद खास होता है। ऐसे में अगर लोग उस पर अपनी राय देने लगें तो वो बात चुभती है। इसी वजह से पलक अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक डिस्कशन का हिस्सा नहीं बनाना चाहतीं।
इब्राहिम अली खान संग अफवाहों को लेकर भी पलक ने पहले सफाई दी थी। उन्होंने बताया था कि दोनों बस अच्छे दोस्त हैं और एक बार फिल्म देखने के बाद साथ नजर आए थे। लेकिन मीडिया ने इसे कुछ और ही रूप दे दिया। पलक ने कहा था कि वह इब्राहिम को एक बहुत स्वीट और अच्छे इंसान के तौर पर जानती हैं, और उनके बीच सिर्फ दोस्ती का रिश्ता है।
पलक तिवारी का वर्कफ्रेंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक के पास फिलहाल कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है। वो ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ और ‘भूतनी’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। ‘भूतनी’ में उनके साथ संजय दत्त और मौनी रॉय जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
पलक तिवारी का करियर ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है और वो फिलहाल अपने अभिनय और मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने में जुटी हुई हैं। उनकी यही सोच कि वो खुद को सिर्फ अफवाहों या निजी चर्चाओं तक सीमित नहीं करना चाहतीं, उन्हें यंग जेनरेशन की रोल मॉडल बनाती है। फैंस भी अब बेसब्री से उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, जहां पलक एक नए अंदाज में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: Virat-Anushka ने लंदन को क्यों बनाया ठिकाना? माधुरी दीक्षित के पति ने किया रिवील