---विज्ञापन---

हाथों में मेहंदी, सरगी की थाल; B-Town की हसीनाएं ऐसे मना रहीं Karwa Chauth का त्योहार

Actress Karwa Chauth 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस भी करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मनाती हैं। शिल्पा शेट्टी से लेकर मीरा राजपूत तक हर कोई अपनी सरगी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 1, 2023 13:02
Share :
Actress Karwa Chauth
image credit: instagram

Actress Karwa Chauth 2023: देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम लेकर खास तक हर कोई इस त्योहार को अपने अंदाज में मना रहा है। शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए आज के दिन व्रत रखती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी करवा चौथ (Actress Karwa Chauth 2023) का त्योहार धूमधाम से मनाती हैं। शिल्पा शेट्टी से लेकर मीरा राजपूत तक हर कोई अपनी सरगी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है तो चलिए आपको दिखाते हैं।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इस करवा चौथ ट्राई करें इन एक्ट्रेसेस के  Elegant…Wow लुक

 

---विज्ञापन---

शिल्पा शेट्टी (Actress Karwa Chauth 2023)

शिल्पा शेट्टी बहुत ही धूमधाम से करवा चौथ मनाती हैं। शिल्पा ने अपनी सरगी की थाली की फैंस को झलक दिखाई है। जिसमें फेनिया, मीठी मट्ठी और लड्डू के साथ श्रृंगार का समान चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी रखी हुई है। शिल्पा ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- सरगी, हैप्पी फास्टिंग।

Shilpa Shetty Sargi

image credit: instagram

दलजीत कौर

एक्ट्रेस दलजीत कौर विदेश में हैं। ये शादी के बाद उनका पहला करवा चौथ है। दलजीत करवा चौथ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर अपनी खूबसूरत सी मेहंदी फ्लॉन्ट की।

Daljeet Kaur

image credit: instagram

मीरा राजपूत

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपने हाथों पर मेहंदी लगाई है। उन्होंने पॉपुलर मेहंदी आर्टिस्ट वीना से अपनी मेहंदी लगाई है। मीरा की मेहंदी क्यूट लग रही है।

meera rajput

image credit: instagram

कियारा आडवाणी

कियारा ने करवा चौथ से एक दिन पहले अपने ससुराल वालों के साथ जमकर पार्टी की। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरीज पर इसकी एक झलक भी शेयर की है। इसके अलावा कियारा ने मेहंदी की भी फोटो शेयर की है।

kiara advani

image credit: instagram

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 01, 2023 01:02 PM
संबंधित खबरें