---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

रणबीर कपूर की रिजेक्ट की हुई फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर, दो में तो आलिया भट्ट संग करना था रोमांस

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था लेकिन वो फिल्में ब्लॉकबस्टर बन गईं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 7, 2025 15:25
Ranbir Kapoor Rejected Movies that turned blockbuster
Ranbir Kapoor Rejected Movies that turned blockbuster

बॉलीवुड के बेहतरीन और टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में रणबीर कपूर का नाम शुमार है। अपनी शानदार एक्टिंग और चूजी अप्रोच के लिए जाने जाने वाले रणबीर ने कुछ ऐसी फिल्में ठुकरा दी थीं जो आगे जाकर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुईं। इन फिल्मों में अगर रणबीर होते तो शायद उनके करियर की दिशा और भी खास बन सकती थी। आइए नजर डालते हैं उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर जो रणबीर के हाथों से फिसल गईं।

‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का मिला था ऑफर

जोया अख्तर की डायरेक्शन में बनी ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में अर्जुन का किरदार पहले रणबीर कपूर को ऑफर किया गया था। लेकिन रणबीर ने इस फिल्म से किनारा कर लिया और फिर ये रोल मिला ऋतिक रोशन को। फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और ये दोस्ती और जिंदगी की अहमियत को बखूबी दिखाने वाली फिल्म बन गई। अगर रणबीर इस फिल्म का हिस्सा होते तो शायद कहानी में एक अलग फ्लेवर देखने को मिलता।

---विज्ञापन---

‘गली बॉय’ में आलिया संग रोमांस का मौका

‘गली बॉय’ के मुराद का रोल भी रणबीर कपूर को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया। बाद में ये किरदार रणवीर सिंह के पास गया और उन्होंने इसे पूरी शिद्दत से निभाया। फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि रणवीर को उनके करियर का एक यादगार रोल भी मिला। रणबीर के लिए ये एक नया एक्सपेरिमेंट हो सकता था जो उन्होंने मिस कर दिया।

---विज्ञापन---

‘दिल धड़कने दो’ भी हुई थी ऑफर

एक बार फिर जोया अख्तर ने रणबीर को ‘दिल धड़कने दो’ के लिए अप्रोच किया था। इसमें रणबीर को कबीर का रोल दिया जाना था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। ये किरदार रणवीर सिंह के हिस्से आया और फिल्म को मल्टीस्टारर कास्ट के साथ अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फैमिली और रिलेशनशिप्स के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी में रणबीर की मौजूदगी वाकई दिलचस्प होती।

‘2 स्टेट्स’ में फिर आलिया संग था मौका

चेतन भगत की नॉवेल पर आधारित ‘2 स्टेट्स’ के लिए भी रणबीर को सबसे पहले चुना गया था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया और फिर अर्जुन कपूर ने इस रोल को निभाया। आलिया भट्ट के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया और फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली। रणबीर और आलिया की जोड़ी उस वक्त बड़े पर्दे पर देखने को मिलती तो शायद अलग ही मैजिक होता।

‘बैंड बाजा बारात’ को भी कर दिया था रिजेक्ट

रणबीर को ‘बैंड बाजा बारात’ में बिट्टू शर्मा का रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने ये मौका गंवा दिया। ये फिल्म बाद में रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म बनी और उन्होंने इस रोल से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म ने इंडस्ट्री को एक नया सितारा दिया और रणवीर की पॉपुलैरिटी की नींव यहीं से रखी गई।

रणबीर कपूर ने भले ही इन फिल्मों को ना कहा हो, लेकिन इनकी सफलता ये दिखाती है कि किस्मत किसे कब चमका दे ये कोई नहीं जानता। हालांकि रणबीर का फिल्मी सफर भी शानदार रहा है, लेकिन ये फिल्में अगर उनकी झोली में होतीं तो शायद उनकी फैन फॉलोइंग और भी ऊंचाई पर होती।

यह भी पढ़ें: ‘बॉलीवुड ने मासूमियत खो दी..’ सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए बोले दिबाकर बनर्जी

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 07, 2025 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें