Nana Patekar Metoo Case Rejected: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर मीटू मामले को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 2018 में बॉलीवुड के कई सितारों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। इसे मीटू मूवमेंट का नाम दिया गया था। इन मामलों में नाना पाटेकर का नाम भी सामने आया था। फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने उनके खिलाफ आरोप लगाए थे। दत्ता ने कहा था कि 2008 में एक फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। मामले में उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी थी। इसी बीच अब कोर्ट ने नाना पाटेकर को बड़ी राहत देते हुए तनुश्री दत्ता की याचिका को खारिज कर दिया है। मुंबई की एक कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी।
ये भी पढ़ें- ‘सेम टू सेम…’, Sidhu Moosewala के छोटे भाई की क्यूटनेस पर फिर दिल हारे फैंस, देखें वीडियो
तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया था कि वे 2008 में आई फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग कर रही थी। एक गाने के सीक्वेंस के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था। तनुश्री ने पुलिस को शिकायत देकर दावा किया था कि शूटिंग के बहाने नाना पाटेकर ने डांस स्टेप्स सिखाने के बहाने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। इस मामले में अब नाना पाटेकर को कोर्ट से राहत मिल गई है।
One of the first #MeToo Cases in India fails. Court in India takes 7 years to opine that actor Tanushree Datta’s allegations against Nana Patekar are barred by limitation…
---विज्ञापन---A stellar example of justice or its bone chilling non-existence
Pc – Wiki pic.twitter.com/vL29c9eJCd
— Sharmeen Hakim (@CourtUnquote) March 7, 2025
फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी हैं तनुश्री दत्ता
बता दें कि तनुश्री दत्ता कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कई फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। इस लिस्ट में ‘आशिक बनाया आपने’, ‘ढोल’ और ‘भागमभाग’ जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि वे अब फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं, जिनको अपने वीडियो और फोटो साझा करती रहती हैं। उनका अंदाज पहले से काफी बदल चुका है। फैंस भी उनके पोस्ट पर जमकर रिएक्ट करते हैं। मुंबई कोर्ट का फैसला उनके लिए झटका माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:Khatron Ke Khiladi 15: बिगबॉस 18 फेम ईशा बन सकती हैं ‘खतरों की खिलाड़ी’, मिला हिंट!