Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपने लंबे करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्म दी है. सिनेमा में धर्मेंद्र का योगदान बेहद गहरा है. एक्टर की फिल्मों को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि इसके अलावा पंजाबी और बंगाली फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है. यही वजह है कि एक्टर का सिनेमा से गहरा नाता रहा है.
धर्मेंद्र का करियर
बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र के करियर की अगर बात करें तो भले ही उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्म दी है, लेकिन उन्होंने बंगाली सिनेमा में अभी अपना जलवा दिखाया है. साल 1966 में धर्मेंद्र ने बंगाली में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने जगन्नाथ चटर्जी द्वारा निर्देशित बंगाली फिल्म ‘पारी’ में काम किया था. इस फिल्म में दिलीप कुमार और केष्टो मुखर्जी ने अहम किरदार निभाया था.
पंजाबी फिल्मों में किया काम
इसके अलावा उन्होंने साल 1970 में ‘कंकन दे ओहले’, ‘दो शेर’ (1974), ‘दुख भंजन तेरा नाम’ (1974), ‘तेरी मेरी इक जिंदरी’ (1975), ‘पुत्त जट्टां दे’ (1982) और ‘कुर्बानी जट्ट दी’ (1990) में अभिनय किया था. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपनी मूल भाषा पंजाबी में भी काम किया है और वो पंजाबी फिल्मों में नजर आए हैं. साल 2014 में उन्होंने फिल्म ‘डबल दी ट्रबल’ के साथ पंजाबी सिनेमा में वापसी की थी.
टीवी पर भी आए नजर
गौरतलब है कि धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने हमेशा अपने किरदार से लोगों का दिल जीता है. एक्टर के काम की आज भी तारीफ होती है और उन्होंने लोगों का जमकर सपोर्ट मिलता है. ना सिर्फ फिल्मों बल्कि टीवी पर भी धर्मेंद्र का जलवा छा चुका है. जी हां, साल 2011 में धर्मेंद्र ने मशहूर रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ की तीसरी सीरीज के जज की जगह ली थी. साल 2011 में 29 जुलाई को यह शो कलर्स टीवी पर धर्मेंद्र के साथ नए जज के रूप में प्रसारित हुआ था.
यह भी पढ़ें- Dharmendra Health Update: ‘हम उनके जल्दी…’, Hema Malini ने हीमैन की तबीयत पर क्या कहा?










