---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

आलिया भट्ट इन 5 फिल्मों से फैंस को देंगी सरप्राइज, जानें कब होंगी रिलीज?

आलिया भट्ट आज 15 मार्च को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जिससे वह अपने फैंस को एंटरटेन करेंगी।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 15, 2025 15:26
birthday celebration alia bhatt upcoming movie brahmastra 2 love and war alfa
Alia Bhatt File Photo

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बेहद कम समय में उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। आलिया उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने अपने करियर में हमेशा से चैलेंज को एक्सेप्ट किया है और एक से बढ़कर एक किरदार पर्दे पर निभाकर फैंस का दिल जीता है। खैर आज आलिया भट्ट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनके जरिए एक्ट्रेस आने वाले समय में अपने फैंस को सरप्राइज देंगी। आइए डालते हैं एक नजर…

ब्रह्मास्त्र 2

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन-शिवा’ साल 2022 में पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी जिसके बाद साल 2023 में ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ अनाउंस की गई थी। ये फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार में होंगे।

---विज्ञापन---

ब्रह्मास्त्र 3

अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र 2’ की अनाउंसमेंट के साथ ही फिल्म का तीसरा पार्ट भी अनाउंस किया था। उन्होंने कहा था कि ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ 2026 में रिलीज होगी जबकि ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 3’ उसके बाद साल 2027 में रिलीज की जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या इरफान पठान की पार्टी में गौरी स्प्रैट संग पहुंचे थे आमिर खान? दोनों एक्स वाइफ भी हुईं शामिल

लव एंड वॉर

‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ और ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 3’ के अलावा आलिया भट्ट के पास फिल्म ‘लव एंड वॉर’ भी है। इस फिल्म में भी उनके साथ रणबीर कपूर नजर आएंगे। इसके अलावा विक्की कौशल भी फिल्म में हैं। ये फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी।

अल्फा

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में बनी फिल्म ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। इसी के बाद स्पाई यूनिवर्स ने फिल्म ‘अल्फा’ अनाउंस की थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ शरवरी वाघ भी हैं। फिल्म इसी साल दिसंबर, 2025 में रिलीज होगी।

तख्त

करण जौहर ने कुछ साल पहले फिल्म ‘तख्त’ अनाउंस की थी जो मुगल इतिहास पर बनाई जानी थी। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा करीना कपूर, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर समेत लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट मौजूद है। हालांकि ये फिल्म फ्लोर पर कब तक आएगी इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 15, 2025 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें