Biggest Flop Film Of 2025: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है। थिएटर हो या फिर ओटीटी… दोनों ही जहब फिल्में रिलीज होती रहती हैं। कुछ फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज होती हैं, तो कुछ पहले थिएटर में आती हैं और उसके बाद उन्हें ओटीटी पर रिलीज किया जाता है। बॉक्स ऑफिस पर आने वाली हर फिल्म सुपरहिट नहीं होती बल्कि कुछ फिल्में फ्लॉप भी निकलती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुई, लेकिन सुपरफ्लॉप निकली।
कॉमेडी और ड्रामा भरपूर
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की हालिया रिलीज फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ है। इस फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा कूट-कूटकर भरा है, लेकिन फिर भी फ्लॉप बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे। अजय के अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर ने भी अहम रोल अदा किया था।
फ्लॉप निकली फिल्म
बता दें कि ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज हुई थी, लेकिन इसने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक दिए थे। फिल्म चौथे दिन ही टिकट खिड़की पर औंधे मुंह जा गिरी थी और फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, इस फिल्म से ना सिर्फ मेकर्स बल्कि फैंस को भी बड़ी उम्मीदें थी। अजय और मृणाल के अलावा भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स थे।
फिल्म में कई स्टार्स
फिल्म के बाकी कलाकारों की बात करें तो इसमें संजय मिश्रा, चंकी पांडे, दिवंगत एक्टर मुकुल देव, रवि किशन, पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया और दीपक डोबरियाल ने अहम रोल अदा किया है। फिल्म में इतने स्टार्स होने के बाद भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और टिकट खिड़की पर फ्लॉप साबित हो गई।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: पहले हफ्ते गौरव, दूसरे में अभिषेक… रैंकिंग पोल में तीसरे वीक का टॉप कंटेस्टेंट कौन?