Prateek Sehajpal Spotted With Mystery Girl: बिग बॉस ओटीटी फेम (Bigg Boss OTT) प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) पॉपुलर स्टार हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस बीच एक्टर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, प्रतीक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल दिख रही है। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया तो एक्टर के फैंस भी जानने को बेताब हो गए हैं कि एक्ट्रेस की जिंदगी में क्या प्यार की एंट्री हो गई है?
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे दिखे प्रतीक
बता दें कि प्रतीक सहजपाल के एक स्पॉटेड वीडियो को Instant Bollywood ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर किसी रेस्तरां में मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामकर बैठे हुए हैं। हालांकि दोनों के साथ कोई तीसरा शख्स भी वहां बैठा हुआ है। प्रतीक को अनजाल लड़की के साथ बैठा देखकर एक्टर के फैंस भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह मिस्ट्री गर्ल कौन है। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
यह भी पढ़ें: Uorfi Javed का नया लुक देख लोट-पोट हुए फैंस, बोले- देखो आ गई जींस की चलती-फिरती दुकान…
फैंस को दिखी दोनों की कैमिस्ट्री
वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रतीक सहजपाल ने रेस्तरां में मिस्ट्री गर्ल का हाथ बड़े ही प्यार से पकड़ रखा है। इतना ही नहीं एक्टर स्माइल के साथ उस लड़की से बात कर रहे हैं। दोनों की कैमिस्ट्री साफ-तौर पर देखी जा सकती है। दोनों के इस मोमेंट को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है। लुक की बात करें तो वीडियो में प्रतीक क्रीमी कलर की ओवरसाइज टी-शर्ट में काफी कूल लग रहे हैं। वहीं मिस्ट्री गर्ल ने ब्राउन रंग की ड्रेस पहनी हुई है।
https://www.instagram.com/p/C3VXHVDyUlT/?hl=en
कई रिएलिटी शो में दिख चुके एक्टर
वीडियो में दोनों जिस तरह से बात कर रहे हैं उनकी नजदीकियां देखने के बाद फैंस भी यही पूछ रहे हैं कि क्या उनकी लाइफ में प्यार ने एंट्री ले ली है? फिलहाल इन खबरों पर प्रतीक सहजपाल का अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। गौरतलब है कि प्रीतक ने अब तक कई टीवी शोज और रिएलिटी शो किए हैं। इसके अलावा वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। बिग बॉस ओटीटी के अलावा उन्हें एकता कपूर के शो नागिन में भी देखा जा चुका है।