Who Is Winner Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ के फिनाले में बस 4 दिन बाकी हैं। बैक टू बैक एलिमिनेशन हो रहे हैं, जिसके बाद घर में सिर्फ 7 सदस्य बचे हैं। इनमें लवकेश कटारिया, सना मकबूल, रणवीर शौरी, अरमान मलिक, नैजी, कृतिका मलिक और साईं केतन राव के नाम शामिल हैं। विनर की ट्रॉफी के दावेदारों की बात करें तो इस रेस में लवकेश, सना, रणवीर और अरमान के नाम शामिल हैं। हालांकि बिग बॉस एक ट्विस्ट से कभी भी शो की बाजी को पलट सकते हैं। जाहिर है कि शिवानी कुमारी और विशाल पांडे जब से बेघर हुए हैं, उसके बाद से जनता भी समझ चुकी है कि मेकर्स कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी ये जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच मशहूर एस्ट्रोलॉजर और टैरो कार्ड रीडर ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि शो का विनर कौन होगा?
पायल-चंद्रिका को लेकर किया था प्रेडिक्ट
मशहूर एस्ट्रोलॉजर और टैरो कार्ड रीडर गीतांजलि सक्सेना ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में प्रेडिक्ट किया कि इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का विनर कौन हो सकता है? बता दें कि इससे पहले गीतांजलि ने पायल मलिक और चंद्रिका दीक्षित का इविक्शन प्रेडिक्ट किया था। अपने यूट्यूब चैनल पर उनके सेलेब्स को लेकर कई प्रेडिक्शन सच साबित हो चुके हैं। उन्होंने एल्विश यादव की कंट्रोवर्सी भी प्रेडिक्ट की थी। इसके अलावा विशाल पांडे को लेकर कहा था कि अगर वो गेम में बचकर नहीं रहे तो जुलाई महीने में उनके नाम बड़ी कंट्रोवर्सी होगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: विनर के दावेदार आउट, फालतू घर में… जनता का फैसला या मेकर्स का प्लान?
कौन हो सकता है बिग बॉस ओटीटी का विनर?
अब गीतांजलि सक्सेना ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विनर को लेकर नाम का खुलासा किया है। सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस बार रणवीर शौरी विनर की ट्रॉफी को हासिल कर सकते हैं। उनके अंदर विनर बनने की पूरी क्वालिटी है। एस्ट्रोलॉजर ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस हाउस में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के टैरो कार्ड पढ़े थे, इनमें सबसे अच्छा कार्ड रणवीर शौरी का आया है। अगर वो अपने अंदर कुछ बदलाव करते हैं तो इस सीजन के विनर वहीं बनेंगे।
क्या बदलाव करने होंगे रणवीर को?
एस्ट्रोलॉजर गीतांजलि सक्सेना ने कहा कि रणवीर शौरी को अपने अंदर तीन बदलाव करने होंगे। उन्हें सबसे पहले अपने गुस्से पर काबू करना होगा। अपना एटिट्यूड बदलना होगा और जनता को खुद का इमोशनल साइड दिखाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि रणवीर को अपनी जर्नी और स्ट्रगल के बारे में ज्यादा बात करने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने टॉप 5 में शिवानी कुमारी का नाम भी बताया। गीतांजलि ने कहा कि अगर शिवानी अपने बर्ताव में थोड़ा सा बदलाव कर लेती तो आज वो टॉप 5 में शामिल होतीं।