Bigg Boss OTT 3 Weekend Ka War: ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ का पहला वीकेंड का वार कंटेस्टेंट्स के लिए रियलिटी चेक जैसा रहा। होस्ट अनिल कपूर ने पहले ही हफ्ते में सभी सदस्यों को आईना दिखाया और पिछले एक हफ्ते में जो भी झगड़े और खाने को लेकर धरना प्रदर्शन किए गए, उन सभी का एक-एक करके हिसाब लिया। अपने ‘झक्कास’ स्टाइल से अनिल कपूर पहले हफ्ते में काफी शांत दिखे, लेकिन अपने व्यंग्यात्मक तीरों से उन्होंने घरवालों की क्लास लगाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। सना मकबूल से लेकर शिवानी कुमारी तक घर में मौजूद 5 सदस्य खासतौर पर अनिल कपूर के निशाने पर रहे। एक्टर ने उनको फटकार लगाई और सबक सिखाया। शिवानी कुमारी को फेक बताया।
राशन को लेकर सना की लताड़
पहले वीकेंड के वार पर अनिल कपूर ने सबसे पहले घर में राशन का मुद्दा उठाया। एक्टर ने घरवालों से पूछा कि राशन को लेकर इतना बवाल क्यों मचा था? उन्होंने सना मकबूल की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने सभी घरवालों से पूछा कि क्या सना के कॉन्ट्रैक्ट में कुछ अलग नियम और कानून लिखे गए हैं? अनिल कपूर ने सना को यह भी कहा कि वह घर में अलग दिखने के लिए इतना कुछ बोल रही थीं। बाकी घरवालों ने राशन को लेकर इतना रिएक्ट नहीं किया जितना सना कर रही थी।
यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD ने 6 फिल्मों को छोड़ा पीछे, जानें तीसरे दिन का टोटल कलेक्शन
शिवानी कुमारी को कहा फेक
अनिल कपूर ने शिवानी कुमारी और पौलोमी दास का मुद्दा भी उठाया। एक्टर ने कहा कि टास्क के दौरान जब पौलोमी को चोट लग गई थी, उस वक्त शिवानी सिर्फ अपने टास्क की ओर ध्यान दे रही थी। इसके बाद उन्होंने अपनी चोट को लेकर अटेंशन ग्रैब करना शुरू कर दिया। एक्टर ने घरवालों से पूछा कि किसे-किसे लगा कि शिवानी अपनी चोट को लेकर ज्यादा अटेंशन ले रही थी? जवाब में अधिकतर घरवालों ने कहा कि हां उन्हें भी लगा कि शिवानी नाटक कर रही थी। उनकी अधिकतर हरकतें फेक होती हैं।
पौलोमी दास को भी नहीं छोड़ा
अनिल कपूर ने शिवानी के साथ-साथ पौलोमी को भी फटकार लगाई। उन्होंने पौलोमी से पूछा कि क्या आप पिछले सीजन में ऐसी लड़की वाला एपिसोड देखकर आई हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस बहुत कम देखा है। अनिल कपूर ने कहा कि ‘तुम्हारे जैसी लड़की’ को उन्होंने काफी बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की, ताकि वे कैमरा पर दिखाई दे सकें।
अरमान मलिक भी निशाने पर
अनिल कपूर ने अरमान मलिक से कहा कि जनता के हिसाब से देखकर लग रहा है कि आप अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका को जबरदस्ती किचन में रखने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी इस बात पर दीपक चौरसिया और अन्य घरवालों ने भी अपनी सहमति जताई।
लवकेश कटारिया की लगाई डांट
अनिल कपूर ने आखिर में लवकेश कटारिया को डांट लगाई। उन्होंने इन्फ्लुएंसर को बाहर से सपोर्ट मिलने को लेकर लताड़ा और कहा कि आप जनता के सामने खड़े होकर कहें कि बाहर की जनता आपको आपकी पर्सनैलिटी पर जज करे। एल्विश आर्मी से वह सपोर्ट लेना बंद करें।