Bigg Boss OTT 3 Vishal Pandey Friendships: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में महज 24 घंटे में ही ट्रिपल एविक्शन देखने को मिल गया। पहले वीकेंड का वार पर दीपक चौरसिया को बाहर का रास्ता दिखाया गया फिर अगले ही दिन बिग बॉस ने सना सुल्तान और अदनान शेख भी घर से बाहर हो गए। इसके बाद घरवाले भी काफी हैरान रह गए क्योंकि सीधे ही 3 कंटेस्टेंट शो के बाहर हो गए। इसी बीच अब विशाल पांडे की दोस्ती पर कई सवाल उठने लगे हैं। विशाल पांडे ने ऐसा आखिर क्या कर दिया कि लवकेश, सना मकबूल और अदनान के साथ उनकी दोस्ती पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया, चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।
सना मकबूल को विशाल ने पड़वाई डांट
दरअसल विशाल पांडे ने हाल ही में सना मकबूल के बाहरवाला कंटेस्टेंट बनने के बाद उनसे बाहरवाला कंटेस्टेंट पर चर्चा की। सना मकबूल को बिग बॉस ने विशाल, रणवीर और अदनान के बाद नया बाहरवाला बनाया। इसके तुंरत बाद ही विशाल सना से इस पर बात करने लगे। बातों ही बातों में सना मकबूल ने विशाल के उनके बाहरवाला होने का हिंट दे दिया। इसके बाद बिग बॉस ने सना-विशाल को डांट लगाते हुए पूरे घर को सजा सुना दी। दूसरे घरवालों ने सना मकबूल और विशाल को ब्लेम करते हुए काफी कुछ सुना दिया।
Ranvir shows his frustration with Sana Makbul, says, “I don’t like her,”
Armaan asked Ranvir to suggest a proper line for Sana Maqbool to apologize to Bigg Boss.
Ranvir, clearly frustrated, responded, “Don’t ask anything for her. I don’t like her.”
He then explained his… pic.twitter.com/HSrlfvZsSe
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 22, 2024
सना मकबूल से पहले लवकेश को फंसाया
सना मकबूल से पहले कुछ इसी तरह से लवकेश कटारिया को भी बिग बॉस ने बाहरवाला कंटेस्टेंट को तौर पर फायर करते हुए सबके सामने एक्पोज कर दिया था। लवकेश कटारिया जब बाहरवाला सदस्य थे तब उनके साथ भी विशाल पांडे ने ही बाहरवाला होने पर चर्चा की थी। विशाल ने लवकेश से कहा था कि मुझे पता है कि तू ही बाहरवाला है। लवकेश और विशाल की इस चर्चा के बाद बिग बॉस ने बड़ा एक्शन लेते हुए लवकेश को फायर कर दिया था। हालांकि फिर बाद में सीक्रेटली लवकेश को फिर से बाहरवाला चुना गया था।
Ranvir shows his frustration with Sana Makbul, says, "I don't like her,"
Armaan asked Ranvir to suggest a proper line for Sana Maqbool to apologize to Bigg Boss.
Ranvir, clearly frustrated, responded, "Don't ask anything for her. I don't like her."
He then explained his… pic.twitter.com/HSrlfvZsSe
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 22, 2024
अदनान के ऊपर लगाया कैंसल का स्टैंप
वीकेंड का वार पर विशाल को जब लवकेश और अदनान के बीच में किसी एक को चुनना था तो उन्होंने अदनान पर कैंसल की स्टैंप लगा दी थी, जिससे अदनान जो घर के बाहर से ही विशाल के दोस्त हैं वो काफी नाराज नजर आए थे। हालांकि इसके बाद विशाल ने अदनान को काफी समझाया और कहा कि घर के बाहर वो उनके दोस्त ही रहेंगे।
इन तीनों ही मामलों से एक बात को साफ-साफ नजर आती है कि विशाल पांडे अपने ही दोस्तों को कहीं ना कहीं फंसाते नजर आते हैं। पहले लवकेश, फिर अदनान और अब सना मकबूल को भी विशाल के चलते बिग बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: मौत से चंद मिनटों पहले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की आखिरी तस्वीर, फैंस को दिया ये आखिरी मैसेज