Bigg Boss OTT 3, Sai Ketan Rao: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 की ग्रैंड शुरुआत हो चुकी है। शो के सारे कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं। इस बार के सीजन से फेमस एक्टर साई केतन राव ने अपने रियलिटी शो की शुरुआत की है। वहीं, अब उन्होंने इस शो में आने की खास वजह भी सबके सामने रिवील कर दी है। जी हां, साई केतन राव, बिग बॉस ओटीटी 3 में क्यों आए हैं? आइए आपको बताते है…
साई केतन राव ने किया खुलासा
हाल ही में एक इंटरव्यू में साई केतन ने अपने बिग बॉस ओटीटी 3 में आने की वजह का खुलासा किया है। अपने इंटरव्यू में साई का कहना है कि बिग बॉस ओटीटी 3 में आने की खास वजह है और वो ये है कि शो में एक खास बॉन्ड बनाना चाहते हैं। इस इंटरव्यू में साई ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ईमानदार नहीं है तो मुझे वास्तव में पसंद नहीं है। झूठ मुझसे खुद नहीं बोला जाता और ना मैं झूठ बोलने वाले को पसंद करता हूं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर सिर्फ शो में दिखाने के लिए कोई प्यार के पीछे भाग रहा है, तो वो मेरे लिए मैटर ही नहीं करता।
View this post on Instagram
क्या नए दोस्त, प्यार की तलाश में हैं साई?
इस इंटरव्यू में जब साई से पूछा गया कि क्या वो नए दोस्त बनाने या प्यार की तलाश में हैं? तो इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बिग बॉस में मुझे सबसे पहले प्यार के अलावा सच्ची और ईमानदार दोस्ती ढूंढनी चाहिए। हालांकि कई बार साई और उनकी ‘मेहंदी है रचने वाली’ की को-स्टार शिनवंगी खेडकर की बातें भी चर्चा में आई हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।
View this post on Instagram
शो के घर में कैसे संभालेंगे झगड़े?
जब साई से सवाल किया गया कि शो में होने वाले तनाव और झगड़ों से कैसे निपटेंगे? इस पर साई केतन ने कहा कि हो सकता है कि मैं अंदर झगड़ा करने वाला या फिर शांति बनाने वाला बनकर सामने आऊं। इसके बारे में पहले से कुछ भी डिसाइड करना मुश्किल है क्योंकि ये घर की स्थिति पर निर्भर करेगा। साई ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं घर में जिन लोगों के साथ रहूंगा, उन्हें कैसे हैंडल करूंगा। सभी अपने-आप में प्रभावशाली हैं और उसके लिए मैं उनकी सराहना भी करता हूं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- वो डॉक्टर जिसने बाबाओं के ‘गुप्त रोग’ की खोली पोल, आमिर के बेटे की Maharaj के इस किरदार की असली कहानी?