Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में हर दिन नई-नई चीजें देखने को मिल रही हैं। जहां शिवानी कुमारी ने अपनी हरकतों से सभी घरवालों की नाक में दम कर रखा है। वहीं ‘बाहरवाला’ यानी ‘लवकेश कटारिया’ घरवालों के गेम को पलटने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि सभी कंटेस्टेंट्स अपने बीच में घूम रहे इस बाहर वाले सदस्य को पहचान भी नहीं पा रहे हैं। चाहें नॉमिनेशन टास्क हो या फिर घर का राशन हर चीज का फैसला लवकेश ही ले रहे हैं। वहीं घरवालों को उनके हिसाब से चलना पड़ रहा है। हद तो तब हो गई जब इतने दिनों से चले आ रहे इस सिलसिले पर किसी घरवाले ने कोई आपत्ति नहीं जताई। ऐसे में मजबूरन बिग बॉस को घरवालों को आकर जगाना पड़ा और उनसे कहना पड़ा कि आप लोगों का काम अब ‘बाहरवाला’ को ढूंढ निकालना है।
घर में बनाए गए थे दो डिटेक्टिव
आमतौर पर बिग बॉस किसी भी सदस्य को ‘बाहरवाला’ का टास्क तीन दिन से ज्यादा नहीं देते हैं लेकिन लवकेश कटारिया एक हफ्ते से ‘बाहरवाला’ बने हुए हैं। ऐसे में लग रहा है कि दर्शकों को उनका गेम काफी पसंद आ रहा है। बीते एपिसोड की बात करें तो बिग बॉस ने सभी घरवालों को टास्क दिया जिसमें उन्हें ‘बाहरवाला’ को ढूंढना था। इस दौरान सभी घरवालों से कहा गया कि वो घर के सदस्यों में से किसी दो लोगों को डिटेक्टिव बनाएं जो सस्पेक्ट से पूछताछ करेगा।
#ArmaanMalik says #LuvKataria will always be recognized as #ElvishYadav‘ friend
He wont be able to create own fandom.
---विज्ञापन---Agree with him, even today only some #ElvishYadav fans are supporting him
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 5, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 के फेमस यूट्यूबर हुए ब्लास्ट का शिकार, हॉस्पिटल में दाखिल, जानें अब कैसी तबीयत?
अरमान को था लवकेश पर शक
घरवालों की सहमति से अरमान मलिक और सना मकबूल को डिटेक्टिव बनने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद दोनों ने एक-एक करते हुए कंटेस्टेंट्स को अपने शक के दायरे में लेना शुरू किया और उनसे पूछताछ शुरू की। सबसे पहले अरमान और सना ने चंद्रिका दीक्षित यानी वड़ा पाव गर्ल से पूछताछ की। इसके बाद शिवानी कुमारी और विशाल पांडेय से पूछताछ की। इस दौरान अरमान कई बार सना से कहते दिखे कि उन्हें लवकेश कटारिया पर शक है लेकिन सना ने उनकी बात सुनने से मना कर दिया।
सना मकबूल की बेवकूफी से हारे टास्क
उधर, जब बिग बॉस ने अरमान मलिक और सना मकबूल से पूछा कि उनके हिसाब से घर में ‘बाहरवाला’ कौन है? इस पर दोनों ने विशाल पांडेय का नाम लिया। इसके बाद बिग बॉस ने उनसे कहा कि वो असली ‘बाहरवाला’ (लवकेश कटारिया) को पहचानने से चूक गए और अब ‘बाहरवाला’ उनपर और ज्यादा नकेल कसेगा। टास्क रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सना मकबूल की क्लास लगा रहे हैं। वहीं अरमान मलिक को उनकी बात सुनने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, अरमान मलिक ने लवकेश कटारिया को लेकर सना से कई बार कहा कि उनके हिसाब से लव ‘बाहरवाला’ है, लेकिन वो सना की बात में आ गए और जीती हुई बाजी हार गए। अब देखना दिलचस्प होगा कि लवकेश कटारिया अपने गेम से कैसे घरवालों को अपने इशारे पर नचाते हैं।