‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस मंदाना करीमी का एक पोस्ट उनकी लाइफ में तूफान ले आया है। एक्ट्रेस का चैन-वैन सब उजड़ चुका है, क्योंकि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद लोग उन्हें इंडिया छोड़कर ईरान जाने के लिए कह रहे हैं। अब मंदाना करीमी ने सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों और ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि इंस्टाग्राम पर उन्हें किस तरह के मैसेज आ रहे हैं और लोग उन्हें टैग कर क्या कुछ लिख रहे हैं। अब लोगों से तंग आकर मंदाना करीमी ने एक पोस्ट शेयर किया है।
मंदाना करीमी हुई बुरी तरह ट्रोल
आपको बता दें, मंदाना करीमी को सभी एक ही मैसेज कर रहे हैं कि वो अपने देश वापस चली जाएं। अब इस पर एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा है। उन्होंने लिखा, ‘एक स्टोरी कितना तूफान ला सकती है। शांति के बारे में एक सिंपल मैसेज- धर्म नहीं, राजनीति नहीं- नफरत की बाढ़ ला दी। फेसलेस अकाउंट्स और फर्जी नामों से मुझे ‘अपने देश वापस जाने’ के लिए कहा जा रहा है, मेरे बोलने के अधिकार पर सवाल उठाया जा रहा है। मैं इसे जोर से और साफ कहना चाहती हूं: मैं 16 सालों से भारत में रह रही हूं।’
मंदाना करीमी ने लोगों को दिया मुंहतोड़ जवाब
मंदाना करीमी ने आगे लिखा, ‘मैंने कड़ी मेहनत की है, अडैप्ट किया है, कंट्रीब्यूट किया और प्यार, एफर्ट्स और रिस्पेक्ट के साथ इस जगह को अपना घर बनाया है। और हां, यहां मेरे सबसे अच्छे दोस्त और लोग हैं, जिन्होंने मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैं अपनी हूं। लेकिन फिर दूसरी साइड है- छोटी सोच वाले, टॉक्सिक कोना जो मुझे हमेशा एक आउटसाइडर की तरह देखता है, चाहे मैं कुछ भी करूं। बात ये है: मैं हमेशा ओपन, वोकल और जागरूक रही हूं। लेकिन अगर मैं किसी चीज के बारे में नहीं बोलना चाहती, पोस्ट नहीं करना चाहती- तो ये भी मेरा अधिकार है। ये मानव अधिकार है। आपको मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है कि कब बोलना है, क्या बोलना है, या कैसा महसूस करना है। ये इस तरह काम नहीं करता।’

Mandana Karimi
यह भी पढ़ें: ‘उनकी यादें हमें…’, घर में पसरा मातम तो इमोशनल हुए Arjun Kapoor
भारत को लेकर मंदाना करीमी ने कही ये बात
एक्ट्रेस ने अपने इस लम्बे-चौड़े पोस्ट में आगे ये भी लिखा है कि उन्हें भारत पर गर्व है। उन्हें इस बात पर गर्व है कि ये देश कितना आगे आ गया है। उनके मन में भारत सरकार के लिए गहरा सम्मान है- जो अपनी सीमाओं की रक्षा कर रहा है, अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ा रहा है और वैश्विक मंच पर मजबूती से खड़ा है। मंदाना का कहना है कि इस देश ने उन्हें जगह, उद्देश्य और गौरव दिया है और कुछ लोग इस भावना के साथ खड़े होने के बजाय, इसे बस तोड़ना, नफरत करना और परेशान करना चाहते हैं। आपको बता दें, मंदाना करीमी का ये पोस्ट इतना वायरल हुआ कि एक्ट्रेस को तुरंत ही इसे अपने अकाउंट से डिलीट करना पड़ गया।