---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss के इतिहास में प्रीमियर डे पर ही पॉपुलर हुए ये 7 कंटेस्टेंट्स, पूरे सीजन रहे चमकते

Bigg Boss: 'बिग बॉस' के प्रीमियर डे पर ही कुछ कंटेस्टेंट्स इतनी सुर्खियां बटोर चुके हैं कि उनकी एंट्री सालों बाद भी सबको याद है। इस लिस्ट में ऐसे ही 7 एक्स कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 24, 2025 11:56
Bigg Boss
'बिग बॉस' के प्रीमियर पर ही हिट हो चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स। (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss: ‘बिग बॉस सीजन 19’ का आज ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। इस बार घर में किस-किसकी एंट्री होगी? ये जानने के लिए हर कोई बेताब बैठा है। अब कुछ ही घंटों में फैंस को ये भी पता चल ही जाएगा। शो के प्रीमियर की बात ही कुछ अलग होती है, कुछ लोग एंट्री के साथ ही शो और पूरी दुनिया में फेमस हो जाते हैं। ‘बिग बॉस’ के इतिहास में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स देखने को मिले हैं, जो प्रीमियर डे पर ही शाइन करने में कामयाब रहे। तो चलिए देखते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

शहनाज गिल

शहनाज गिल ‘बिग बॉस’ में आने से पहले पंजाब में तो फिर भी थोड़ी बहुत पहचान बना चुकी थीं, लेकिन दुनिया उनसे अभी भी अनजान थी। हालांकि, शो के ग्रैंड प्रीमियर पर ही शहनाज गिल ने अपने बबली अंदाज से न सिर्फ होस्ट सलमान खान, बल्कि पूरी जनता का दिल जीत लिया था। उनकी पहचान पंजाब की कैटरीना कैफ के तौर पर हुई थी।

स्वामी ओम

स्वामी ओम जैसा कंटेस्टेंट न तो अभी तक ‘बिग बॉस’ में आया है और न ही आ सकेगा। पहले दिन उन्होंने स्टेज पर एक बेहद ज्ञानी बाबा की इमेज बनाई थी। वहीं, घर में घुसते ही असलियत बाहर आ गई। उन्होंने बताया कि उन्हें वो भी दिखता है, जो कोई नहीं देख सकता। हालांकि, घर में एंट्री करते ही स्वामी ओम शीशे के दरवाजे से टकरा गए थे और न सिर्फ सलमान खान, बल्कि पूरा देश ये देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाया था।

---विज्ञापन---

विवियन डीसेना

विवियन डीसेना ने ‘बिग बॉस’ में जब एंट्री मारी तो सलमान खान ने खुद बताया था कि मेकर्स उन्हें कई साल से अप्रोच कर रहे थे। साथ ही ये भी रिवील किया कि उनकी मां विवियन के शो की फैन हैं और वो खुद भी विवियन के काम को पसंद करते हैं। इतना ही नहीं विवियन को कलर्स का लाडला बताकर घर में एंट्री दी गई, जिसे देखकर सभी लोग जल गए थे। उनका ऑरा पहले दिन ही सेट हो गया था।

आसिम रियाज

‘बिग बॉस’ से पहले किसी को पता भी नहीं था कि आसिम रियाज नाम का कोई शख्स भी है। वो पेशे से मॉडल थे और उनके एक्सेंट का प्रीमियर डे पर सलमान खान ने इतना मजाक उड़ाया कि आज तक लोग उस एपिसोड को भुला नहीं पाए हैं।

शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे ने ‘बिग बॉस’ के प्रीमियर डे पर स्टेज पर ही बता दिया था कि वो गुस्से और बदले की आग के साथ बीबी हाउस में एंट्री ले रही हैं। विकास खन्ना पर आरोप लगाते हुए उन्होंने अपनी स्ट्रेट फॉरवर्ड पर्सनालिटी से फैंस और सलमान खान का सपोर्ट हासिल कर लिया था।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Tanya Mittal? जो महाकुंभ में हुई थीं वायरल अब दिखेंगी Bigg Boss 19 में

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में ही लड़ाई शुरू कर दी थी। इन दोनों एक्स ने सलमान खान की भी शर्म नहीं की और उनके सामने ही एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी जर्नी शुरू की थी। इनका ब्रेकअप और झगड़े वर्ल्ड फेमस हो गए।

First published on: Aug 24, 2025 11:56 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.