Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में टिकट टू फिनाले के लिए रखे गए टास्क में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने बेहतरीन परफॉर्म किया। उन्होंने टास्क तो जीत लिया, लेकिन वो अपने लिए नहीं बल्कि चुम दरांग (Chum Darang) के लिए खेल रहे थे। सलमान खान (Salman Khan) ने जब करण से इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने ओवर कॉन्फिडेंस दिखा दिया। करण का कहना है कि वो खुद को पहले से ही टॉप 5 में देखते हैं और इसीलिए उन्होंने चुम के लिए ये कदम उठाया था। सलमान भी करण के इस ओवर कॉन्फिडेंस से गुस्से में आ गए और उन्होंने करण को शो छोड़ने तक की बात कह दी। करण से पहले भी इस शो में कुछ खिलाड़ी अपने इसी ओवर कॉन्फिडेंस से मात खा चुके हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Karan Kundrra
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में करण कुंद्रा सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी थे। वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर कई सालों से रूल कर रहे हैं। ‘रोडीज’ जैसे शो को करण कुंद्रा होस्ट कर चुके हैं। शुरुआत के 2 हफ्तों में उनका गेम इतना सॉलिड था कि विनर साफ-साफ दिखाई दे रहा था। हालांकि, बाद में करण ने शो को इतना हलके में ले लिया कि वो टॉप 2 में भी नहीं पहुंचे। अपनी गर्लफ्रेंड और अपने जूनियर से ही करण को मात मिल गई और ग्रैंड फिनाले में उनका मुंह लटका हुआ नजर आया।
Ankita Lokhande
अंकिता लोखंडे की पॉपुलैरिटी को देखकर शुरुआत से ही ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो ही बिग बॉस जीतने वाली हैं। वैसे भी टीवी की बहुओं को जनता से भर-भरकर वोट मिलते हैं। इसके बावजूद अंकिता ये शो नहीं जीत पाईं और इसका कारण कहीं न कहीं उनका ओवर कॉन्फिडेंस ही था। वो शो में अपनी पर्सनल लाइफ में इतना खो गईं कि जनता को ही उन्होंने नजरअंदाज कर दिया और नतीजा ये निकला कि विनर मुनव्वर फारूकी बन गए।
Shiv Thakare
शिव ठाकरे भी ओवर कॉन्फिडेंस के चक्कर में ट्रॉफी से हाथ धो चुके हैं। वो मराठी बिग बॉस जीतने के कारण इस शो में भी अपनी जीत के कयास लगा रहे थे। उन्हें अक्सर अपने से ज्यादा अपनी मंडली के लिए खेलते हुए देखा गया था। यही कारण था कि शिव की जगह एमसी स्टेन (MC Stan) ये शो जीत गए थे।
Avinash Sachdev
बिग बॉस ओटीटी में अविनाश सचदेव भी इसी तरह से बर्ताव करते हुए नजर आए थे जैसे कि वो पहले से ही जानते हैं कि ये शो तो वही जीतने वाले हैं। अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव को वो हमेशा हलके में लेते हुए नजर आए और ये दोनों ही अविनाश से आगे निकल आए।
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra से कम नहीं इन कंटेस्टेंट्स के गुनाह, Bigg Boss 18 में खूब हुई हिंसा
Abhishek Malhan
अभिषेक मल्हान ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में सबके दिल जीत रहे थे और उनका शो जीतना लगभग तय ही था। मेकर्स ने लेकिन एल्विश यादव की एंट्री से पूरा गेम से ही बदल दिया। इसके बाद भी अभिषेक मल्हान को यही लगा कि वाइल्ड कार्ड उन्हें क्या ही हराएगा? इसके बाद ट्रॉफी एल्विश के हाथ लग गई।