Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। अब सभी कंटेस्टेंट्स घर में कम्फर्टेबल हो चुके हैं और एक-दूसरे की फितरत से भी वाकिफ हो गए हैं। दर्शक भी पहचान चुके हैं कि कौन क्या सोचता है और क्या करना चाहता है? हालांकि, अभी भी घर में 5 कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जो दिखाई नहीं दे रहे और उनका गेम दूसरे हफ्ते में भी सुस्त नजर आ रहा है। अब तो नीलम गिरी ने भी गेम खेलना शुरू कर दिया, लेकिन ये 5 अभी भी इस रियलिटी शो पर पिकनिक ही मना रहे हैं। तो चलिए जानते हैं वो 5 कंटेस्टेंट्स कौन हैं? जिनका गेम बर्फ जैसे ठंडा पड़ा है।
नगमा मिराजकर
जब से गेम शुरू हुआ है नगमा मिराजकर तब से अब तक दिखाई ही नहीं दे रही हैं। उनका शो में होना या न होना, एक ही बराबर है। वो घर में न तो किसी के झगड़े में पड़ती हैं और न ही किसी चीज पर अपना कोई स्ट्रॉन्ग ओपिनियन देती हैं। उनकी आवाज भी दर्शकों को सुनने को नहीं मिलती। नगमा को देखकर लगता है कि वो इस सीजन की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट हैं।
अवेज दरबार
नगमा मिराजकर की तरह ही उनके बॉयफ्रेंड अवेज भी शो में कुछ खास प्रोग्रेस नहीं दिखा रहे। सलमान खान से रियलिटी चेक मिलने के बावजूद अवेज दरबार का गेम अभी भी ढीला है। वो लीडर की कैटेगरी में नजर नहीं आ रहे। अवेज अभी तक बैक फुट पर ही गेम खेल रहे हैं और सबकी गुड बुक्स में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं।
मृदुल तिवारी
मृदुल तिवारी तो ‘बिग बॉस’ के घर में दर्शकों के लिए सबसे बड़ी निराशा हैं। उन्हें लोगों ने ये सोचकर वोट किया था कि वो इस शो में आग लगा देंगे। हालांकि, अब उन्हें इस शो में कुछ न करता देखकर, उनके फैंस के मन में आग की लपटे उठ रही हैं। इससे अच्छा होता कि शहबाज बदेशा ही शो का हिस्सा बन जाते। कम से कम वो ऑडियंस को एंटरटेन तो करते।
नतालिया जानोसजेक
नतालिया जानोसजेक का नेचर बेहद शांत है। वो लोगों से बात तो करती हैं, लेकिन शो में कोई नया मसाला नहीं दे रहीं। उन्हें देखकर लोगों को ऐसा लग रहा है कि वो शो के लिए मिसफिट हैं। इस कंट्रोवर्शियल शो में नतालिया जानोसजेक जैसे सीधे और शांत कंटेस्टेंट्स ज्यादा टिक नहीं पाते।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार पर Salman Khan से हुईं 3 बड़ी गलतियां! गेम और घर का माहौल बिगाड़ने के लिए काफी
प्रणीत मोरे
कॉमेडियन प्रणीत मोरे को शो में बस तान्या मित्तल का मजाक उड़ाते हुए देखा गया है। वो शो में न तो किसी के दुश्मन हैं और न ही किसी के लिए खतरा हैं। ये बात साबित करती है कि शो में वो कितने जरूरी हैं? प्रणीत ने अभी तक गेम खेलना शुरू ही नहीं किया है और उनकी ये गलती उन पर भारी पड़ सकती है।