---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Weekend Ka Vaar: शहबाज हुए बेघर, शो को मिले टॉप 6 कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Updates: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' अपने फिनाले के बेहद करीब है. देखने वाली बात होगी कि शो के इस सीजन का विनर कौन होगा?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 30, 2025 22:47
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19. image credit- social media

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Updates: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने इस सीजन के फिनाले के बेहद करीब है. शो को लेकर हर रोज नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान हमेशा ही जमकर अपना जलवा दिखाते हैं. शो से शहबाद बेघर हो गए हैं. अब सलमान के शो में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स रह गए है. बिग बॉस 19 के घर में इस समय तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, मालती, प्रणीत, अमाल और फरहाना बचे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इनमें से कौन टॉप पांच कंटेस्टेंट्स होंगे और कौन शो का विनर बनेगा?

---विज्ञापन---

22:19 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: खुल गई हैं शो की वोटिंग लाइन्स

सलमान खान के शो की वोटिंग लाइन्स खुल गई हैं. सलमान खान ने खुद से जानकारी शेयर की है. बिग बॉस 19 की वोटिंग मंगलवार सुबह 10 बजे तक खुली रहेंगी.

22:18 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: फरहाना ने मालती को बोला सड़कछाप

शो में भूत उतारने वाला टास्क हुआ, जिसमें मालती ने गौरव पर बेहद बुरी तरह से राख फेंकी, जिसके बाद गौरव ने प्रणीत से इस बारे में बात की. इस दौरान फरहाना ने मालती को सड़कछाप कहा.

22:05 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: आशीष ने घरवालों को दिया भूत भगाने का काम

शो में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे का भूत उतराते नजर आए. इस दौरान घरवालों ने एक-दूसरे को लेकर बताया कि वो उनका भूत क्यों उतारना चाहते हैं?

22:01 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: घरवालों के सामने आए आशीष चंचलानी

सलमान खान के शो में आशीष ने घरवालों से बात की और इस दौरान उन्होंने खूब मजे लिए. इस दौरान सभी ने जमकर मस्ती की.

21:56 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: शहबाज के बेघर होने पर रो पड़े अमाल मलिक

शो में शहबाज के जाने के बाद अमाल बेहद इमोशनल नजर आए और रो पड़े. इस दौरान वो खुद से बात करते दिखे और उन्होंने कहा कि चार महीने में जिंदगी भर की दोस्ती हो गई है.

21:53 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: शो से बेघर होने पर इमोशनल हुए शहबाज

शहबाज शो से बेघर हो गए हैं. ऐसे में जब वो घरवालों को बॉय बोलने लगे, तो इस दौरान इमोशनल नजर आए. अमाल ने कहा कि शहबाज के बिना शो में उन्हें सात दिन सात साल लगेंगे.

21:50 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: शहबाज हुए बेघर, शो को मिले टॉप 6 कंटेस्टेंट्स

सलमान खान के शो से शहबाज को बेघर कर दिया गया है. शो में रितेश ने अनाउंस किया कि शहबाज घर से बेघर हो गए हैं. इसके बाद सलमान ने भी शहबाज को समझाया.

21:44 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: कौन होगा बेघर? शो में कंटेस्टेंट्स ने करके दिखाई एक्टिंग

आज सलमान खान के शो बिग बॉस में से एक कंटेस्टेंट्स बेघर हो जाएगा. ऐसे में शो के कंटेस्टेंट्स ने एक्टिंग करके दिखाई कि अगर कोई बाहर जाता है, तो कैसे?

21:34 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: शो में रितेश देशमुख की एंट्री

सलमान खान के शो में रितेश देशमुख की एंट्री हो गई है. सलमान खान ने शो में अभिनेता का वेलकम किया और बताया कि वो बिग बॉस मराठी को लेकर आ रहे हैं.

21:32 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: 'एकाकी' का प्रमोशन करने पहुंचे आशीष चंचलानी

सलमान खान के शो में आशीष चंचलानी अपने शो 'एकाकी' का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे हैं. शो के फिनाले के बाद आशीष के शो का दूसरा एपिसोड आएगा.

21:31 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: शो में आषीश चंचलानी की एंट्री

सलमान खान के शो में आशीष चंचलानी की एंट्री हो गई है. शो में आशीष और सलमान खान जमकर गॉसिप कर रहे हैं. दोनों इस दौरान बेहद खुश नजर आए.

21:26 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: माधुरी दीक्षित ने कंटेस्टेंट्स को बोला बॉय

सलमान खान के शो में माधुरी दीक्षित अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन करने के लिए आई थीं. शो से अब माधुरी कंटेस्टेंट्स को बॉय बोलकर चली गई हैं.

21:24 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: अमाल ने खुद को बताया दोगला

टास्क के दौरान सलमान ने सवाल किया कि अमाल कान के कच्चे हैं या दोगले, तो इसमें अमाल ने खुद को दोगला बताया.

21:21 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: अमाल और शहबाज को मिला टास्क

सलमान खान के शो में अमाल और शहबाज को टास्क मिला है, जिसमें माधुरी ने पहला सवाल किया. इसके बाद सलमान खान ने उनसे सवाल किया.

21:17 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: गौरव और प्रणीत को मिला टास्क

सलमान खान ने गौरव और प्रणीत से सवाल किए. इस दौरान दोनों कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने जवाब दिए. इस दौरान माधुरी ने भी प्रणीत से सवाल किया.

21:12 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: माधुरी दीक्षित ने फरहाना और तान्या को दिया टास्क

सलमान खान के शो में माधुरी दीक्षित ने फरहाना भट्ट और तान्या को टास्क दिया है, जिसमें खुद सलमान खान ने इस टास्क के सवाल किए हैं.

21:11 (IST) 30 Nov 2025
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar LIVE: फरहाना और गौरव में डिनर को लेकर बहस

फरहाना और गौरन खन्ना के बीच में डिनर को लेकर तीखी बहस हुई. इसका अपडेट Livefeed Updates ने अपने एक्स पेज पर एक पोस्ट के जरिए दिया है.

https://x.com/BBossLivefeed/status/1995131014675415243

First published on: Nov 30, 2025 09:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.