Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक सलमान खान के शो की चर्चा सुनने को मिल जाती है. शो में हो रहे टास्क और ट्विस्ट भी लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं. इस बीच इस हफ्ते के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आ गई है. आइए जानते हैं कि इस वीक में कौन-कौन टॉप पांच में शामिल हुआ है?
इस हफ्ते के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स?
सलमान खान के शो से ‘बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स की अगर बात करें तो इसकी लिस्ट Livefeed Updates ने अपने एक्स पेज पर शेयर की है. इस लिस्ट के अनुसार ये जो टॉप पांच कंटेस्टेंट्स हैं, वो ट्विटर पर हैशटैग के नंबर्स के आधार पर हैं. इसमें पहले नंबर पर अभिषेक बजाज हैं (387.2k). दूसरे नंबर पर बसीर अली हैं (356.3k). तीसरे नंबर पर अमाल मलिक हैं (228.8k). चौथे नंबर पर फरहाना भट्ट (191.2k) हैं और पांचवें नंबर पर अशनूर कौर हैं (152k).
Top 5 contestants Based on No. of hashtag count on Twitter (This Week)
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) October 4, 2025
1.#AbhishekBajaj (387.2k) 🥇
2.#BaseerAli (356.3k) 🥈
3.#AmaalMallik (228.8k) 🏅
4.#FarrhanaBhatt (191.2k)
5.#AshnoorKaur (152k) #BiggBoss19 pic.twitter.com/J7ecJqz9dX
शो में हुआ ड्रामा
ट्विटर पर हैशटैग के आधार पर अशनूर कौन टॉप पांच में शामिल हैं. हालांकि, अशूनर के अलावा कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जो कमाल का गेम खेल रहे हैं. इसलिए टॉप पांच में अशनूर का शामिल होना कुछ लोगों को हैरान कर रहा है. इसके अलावा अगर शो की बात करें तो बिग बॉस का घर है और कुछ ना कुछ ड्रामा होना भी लाजमी है.
अमाल और अभिषेक के बीच लड़ाई
दरअसल, इस हफ्ते शो में जमकर बवाल हुआ है. कैप्टेंसी टास्क में अमाल और अभिषेक के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई और दोनों हाथापाई पर उतर आए. इतना ही नहीं बल्कि इसको देखकर बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क ही कैंसिल कर दिया. इसके साथ ही घर की कमान फरहाना भट्ट के हाथों में है.
नॉमिनेटेड हैं ये कंटेस्टेंट्स
वहीं, अगर नॉमिनेशन की बात करें तो इस वीक कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, जीशान कादरी, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, तान्या मित्तल, नीलम गिरी और प्रणित मोरे नॉमिनेटेड हैं, जो बेघर हो सकते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इस वीक किसका पत्ता घर से साफ होगा.
यह भी पढ़ें- Mohanlal को केरल सरकार ने किया सम्मानित, इमोशनल हुए एक्टर