Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हमेशा ही सुर्खियों में रहता है. सलमान खान के शो को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड रहता है. शो में आने वाले ट्विस्ट और टास्क दर्शकों को खूब पसंद आते हैं. इस बीच अब सलमान खान के शो के इस हफ्ते के टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि इस वीक के टॉप पांच घरवाले कौन हैं?
कौन हैं इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स?
Livefeed Updates ने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के इस वीक के हैशटैग के आधार पर टॉप पांच कंटेस्टेंट्स की लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट के अनुसार, अगर इस वीक के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स की बात करें इसमें फरहाना भट्ट पहले नंबर पर हैं, जिनके नाम 501.5K हैशटैग यूज हुए हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर अमाल मलिक हैं.
Top 5 contestants based on hashtag count on Twitter (This Week):
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) November 22, 2025
1. #FarrhanaBhatt – 501.5K 🥇
2. #AmaalMallik– 357.1k 🥈
3. #GauravKhanna – 336.8K 🥉
4. #TanyaMittal – 312.9k
5. #AshnoorKaur – 167.7K#BiggBoss19 pic.twitter.com/aLNGV2B1D6
किसे कितने हैशटैग?
अमाल मलिक के नाम पर 357.1k हैशटैग यूज हुए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर गौरव खन्ना हैं, जिनके नाम 336.8K हैशटैग हैं. चौथे नंबर की बात करें तो चौथे नंबर पर तान्या मित्तल हैं, जिन्हें 312.9k हैशटैग मिले हैं और लास्ट यानी पांचवें नंबर पर अगर जाएं, तो पांचवें नंबर पर अशनूर कौर हैं, जिनके नाम 167.7K हैशटैग हैं.
ग्रैंड फिनाले के करीब शो
सोशल मीडिया पर इन पांचों कंटेस्टेंट्स की खूब चर्चा हो रही है. फैंस और यूजर्स इनके बारे में खूब बातें कर रहे हैं. गौरतलब है कि बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले के करीब जा रहा है. फैंस और दर्शकों को भी शो के ग्रैंड फिनाले की खूब एक्साइटमेंट है. शो से कुनिका सदानंद का एविक्शन हो गया, जो फैंस के लिए बेहद हैरान रहा.
कुनिका सदानंद हो चुकी बेघर
गौरतलब है कि कुनिका सदानंद का पहले ही वीक में घर से पत्ता साफ हो जाना था. घर में कुनिका ने हर किसी को खूब प्यार दिया और खाना बनाकर भी खिलाया, लेकिन फिर भी शो के ग्रैंड फिनाले से पहले उन्हें बेघर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- Harman Sidhu का आखिरी पोस्ट क्या? सिंगर के निधन के बाद चर्चा में










