Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा ही सुर्खियों में छाया रहता है. इस बार बिग बॉस का 19वां सीजन चल रहा है. शो को शुरू हुए कई महीने हो गए हैं और ये दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रहा है. शो में आ रहे ट्विस्ट और टास्क लोगों का दिल जीत रहे हैं. इस बीच शो में इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कौन हैं? उनके बारे में जानते हैं.
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
दरअसल, Livefeed Updates ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में शो के इस वीक के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स की जानकारी दी गई है. पोस्ट के अनुसार, अभिषेक बजाज (534.5k) पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर फरहाना भट्ट (479.9k) हैं. तीसरे नंबर पर गौरव खन्ना (323.8k) हैं.
Top 5 contestants Based on No. of hashtag count on Twitter (This Week)
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) November 1, 2025
1.#AbhishekBajaj (534.5k)🥇
2.#FarrhanaBhatt (479.9k) 🥈
3.#GauravKhanna (323.8k) 🏅
4.#AmaalMallik (264.1k)
5.#AshnoorKaur (245.9k) #BiggBoss19 pic.twitter.com/JeSBZ5QUA4
हैशटैग के आधार पर टॉप 5
इसके अलावा अगर चौथे नंबर की बात करें तो अमाल मलिक (264.1k) चौथे नंबर पर हैं और पांचवें नंबर पर अशनूर कौर हैं. इस हफ्ते सोशल मीडिया पर इन कंटेस्टेंट्स के नाम के सबसे ज्यादा हैशटैग यूज हुए हैं. बता दें कि शो के इस वीक के ये टॉप पांच कंटेस्टेंट्स ट्विटर यानी एक्स पर यूज हुए हैशटैग के आधार पर है.
शो में हुआ था डबल एविक्शन
गौरतलब है कि सलमान खान का शो हमेशा ही लोगों को बेहद पसंद आता है. शो के कंटेस्टेंट्स कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं और माहौल बना देते हैं, जो दर्शकों का दिल जीत लेता है. इसके अलावा शो में पिछले हफ्ते बसीर अली और नेहल चुडासमा के डबल एविक्शन ने सभी को हैरान कर दिया था. इस हफ्ते भी शो से कोई ना कोई तो बाहर जाएगा ही.
कुनिका सदानंद और नीलम को कम वोट
हालांकि, इस वीक जिसके बेघर होने की चर्चा हो रही है, वो नाम बहुत हैरान करेगा. बता दें कि इस हफ्ते सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेडिंग कंटेस्टेंट्स में बताया जा रहा है कुनिका सदानंद और नीलम गिरी को सबसे कम वोट मिले हैं. हालांकि, इसके बाद भी वो घर में ही रहने वाली हैं क्योंकि सुनने में आ रहा है कि इस हफ्ते हाउस कैप्टन प्रणीत मोरे को शो से बाहर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- 2 घंटे 31 मिनट की वो फिल्म, जो आज भी Netflix की टॉप सर्च में, 2024 में हुई थी रिलीज










