Bigg Boss 19 Theme: टीवी के पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन जल्द ही आने वाला है। आज 25 जुलाई को शो की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। मेकर्स ने शो के नए लोगो प्रोमो वीडियो को शेयर कर दिया है। इसी के साथ शो की 19वें सीजन की थीम से भी पर्दा उठ गया है। आइए जानते हैं कि शो की 19वें सीजन की थीम क्या होगा?
शो का लोगो प्रोमो वीडियो रिलीज
दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ के लोगो प्रोमो वीडियो को कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि ना चलेगी कोई चाल या नीति क्योंकि इस बार बिग बॉस में रची जाएगी अनोखी रणनीति। कलर्स के इस कैप्शन से लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं बल्कि इसको लेकर एक पोस्ट भी सामने आया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बिग बॉस 19 की थीम क्या?
बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि शो की 19वें सीजन की थीम रिवील हो गई है। पोस्ट में लिखा गया कि हमने बताया था कि इस सीजन की थीम ‘राजनीति’ होगी और अब ये कंफर्म हो गया है क्योंकि शो के प्रोमो के कैप्शन में लिखा है।
कब शुरू होगा शो?
इसके अलावा अगर बिग बॉस 19 के प्रीमियर की बात करें तो सुनने में आया है कि अगस्त के आखिर में शो का प्रीमियर होगा। हालांकि, अभी मेकर्स ने ना तो शो के प्रीमियर को लेकर कोई जानकारी दी है और ना ही शो की थीम के बारे में कोई खुलासा किया है, लेकिन कयासों का बाजार गरम है और हर कोई शो को लेकर नई-नई बातें कर रहा है।
कंटेस्टेंट्स को किया जा रहा अप्रोच
इतना ही नहीं बल्कि मेकर्स जोरों से शो की तैयारी कर रहे हैं और शो के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश कर रहे हैं। अब तक शो के लिए कई लोगों को अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन अभी किसी का भी नाम कंफर्म नहीं हुआ है। देखने वाली बात होगी कि ‘बिग बॉस 19’ में कौन-कौन नजर आता है?
यह भी पढ़ें- Bigg Boss के 18 सीजन के विनर, Rahul Roy से लेकर Karan Veer Mehra तक