---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: तान्या ने अमाल की फोटो को किया किस? मालती ने लगाया आरोप; वीडियो वायरल

Bigg Boss 19 में मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच जंग देखने को मिली. कैप्टेंसी टास्क के दौरान मालती ने तान्या पर अमाल की फोटो को किस करने का आरोप लगाया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 10, 2025 12:42
bigg boss 19, tanya mittal, amaal mallik, malti chahar tanya mittal
मालती चाहर और तान्या मित्तल की बिग बॉस 19 में छिड़ी जंग

Bigg Boss 19 Updates: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेंसी टास्क को लेकर घमासान देखने को मिला. इस दौरान वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच बहसबाजी देखने को मिली. टास्क के दौरान मालती ने तान्या पर आरोप लगाते हुए कहा कि तान्या ने अमाल मलिक की फोटो को किस किया है. अब सोशल मीडिया पर भी तान्या का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

कैप्टेंसी टास्क में छिड़ी जंग

‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेंसी टास्क देखने को मिला. इसमें कंटेस्टेंट्स को जोड़ी में पजल टास्क को परफॉर्म करना था. इस टास्क के दौरान 4 राउंड हुए और चारों राउंड में पहले कप्तानों को एक-एक कर संचालक बनाया गया. जोड़ी में परफॉर्म करने वाले कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे से कंपीट करके फ्लोर पर अपने राउंड के संचालक की पजल वाली फोटो सॉल्व करनी थी. जो भी कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा पजल बनाई वो कैप्टन बनने का दावेदार बन गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘भूत बना दूंगा…’, मालती चाहर से भिड़े मृदुल तिवारी, कहा- ‘तेरे जैसे 50 को बेच दूंगा’

क्या बोलीं मालती?

कैप्टेंसी टास्क के दौरान ये कॉम्पिटिशन तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच हुआ. इस राउंड के संचालक अमाल मलिक थे और तान्या-मालती को अमाल की फोटो बनानी थी. इस दौरान तान्या अमाल की पजल वाली फोटो को जोर से पकड़कर लेट गई. मालती ने जब तान्या की पजल को तोड़ने की कोशिश की तो मालती ने नोटिस करते हुए कहा कि तान्या ने अमाल की फोटो को किस किया है. जब मालती ने तान्या से कंफर्म किया तो तान्या इस बात को झूठ बताया. वहीं घर के किसी भी कंटेस्टेंट ने तान्या को अमाल की फोटो पर किस करते नहीं देखा. वहीं जब टास्क खत्म हुआ तो मालती ने फिर से इसी टॉपिक पर बात करते हुए कहा कि मैंने अपनी आंखों से देखा है कि तान्या ने अमाल की फोटो को किस किया था.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में गिरी फरहाना भट्ट की सरकार, किस कंटेस्टेंट के हाथ आई घर की सत्ता?

वीडियो हुआ वायरल

तान्या के टास्क के दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें तान्या अमाल की फोटो की पजल को मालती से बचाती नजर आ रही हैं. हालांकि वीडियो में साफ नहीं दिख पा रहा कि तान्या ने अमाल की फोटो को किस किया है या नहीं. सोशल मीडिया पर तान्या के फैंस मालती के आरोप को झूठ बताते हुए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड का वार में इस मुद्दे पर बात होती है या नहीं.

First published on: Oct 10, 2025 12:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.