---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में सबसे ‘डरपोक’ सदस्य का हुआ पर्दाफाश, चेहरे पर लगा रखा है दबंग का मुखौटा

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के एक कंटेस्टेंट को सोशल मीडिया यूजर्स स्पाइनलेस बता रहे हैं. ये शख्स दबंग होने का दिखावा करता है, लेकिन असल में भीगी बिल्ली है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 17, 2025 11:47
Bigg Boss 19, Amaal Mallik, Zeishan Qadri, Abhishek Bajaj
'बिग बॉस 19' के एक कंटेस्टेंट को डरपोक कहकर ट्रोल किया जा रहा है. (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: टीवी के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में शहबाज बदेशा के प्रैंक के बाद एक कंटेस्टेंट की असलियत पूरी दुनिया के सामने आ गई है. शहबाज बदेशा ने घर का राशन और बाकी कंटेस्टेंट्स का पर्सनल सामान छुपाकर लोगों को एंटरटेन करने की कोशिश की थी और इसके चक्कर में वो बड़ी मुसीबत में फंसते-फंसते रह गए. अगर जीशान कादरी इस मामले में शहबाज का सपोर्ट नहीं करते, तो शहबाज को सब मिलकर नॉमिनेट भी कर सकते थे. वैसे भी प्रैंक 2 लोगों ने किया था, लेकिन इल्जाम सिर्फ शहबाज पर आया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 का सबसे शातिर कंटेस्टेंट कौन? सबकी गुड बुक्स में जगह बनाकर रचा षड्यंत्र

---विज्ञापन---

प्रैंक के बाद झूठी शान बचाते दिखे अमाल

‘बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते के कैप्टन अमाल मलिक भी इस प्रैंक में शामिल थे, लेकिन उन्होंने एक बार भी अपना नाम रिवील नहीं होने दिया. शहबाज अकेले सब लोगों की बातें सुनते रहे, यहां तक कि सजा भुगतने के लिए भी तैयार थे, लेकिन अमाल सिर्फ अपनी झूठी शान को बरकरार रखने के लिए एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए. वो इस दौरान एक डरपोक कंटेस्टेंट से ज्यादा कुछ भी नहीं लग रहे थे. वैसे तो शो में अमाल कहते रहते हैं कि वो यहां किसी से नहीं डरते, लेकिन जब बात अपनी गलती एक्सेप्ट करने की आई, तो अमाल में वो जिगरा ही नहीं था.

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने फीमेल फ्रेंड को किया लिप किस, काटा वल्गर केक; कई दिनों तक भूखे रहने पर थीं मजबूर… पहचाना कौन?

अमाल बिग बॉस में बने भिग्गी बिल्ली

वो खुद गलत होते हुए शहबाज को 3 सजा देने के लिए तैयार थे और इसे लोग अमाल की बुजदिली बता रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स इस बात का भी मुद्दा बना रहे हैं कि अभिषेक बजाज शो में सही कह रहे थे. अगर यही प्रैंक अभिषेक ने किया होता, तो जीशान कादरी और अमाल समेत बाकी घरवाले उनके खिलाफ हो जाते और इस बात पर तिल का ताड़ बना देते. अभिषेक ने एक टीशर्ट डस्टबिन में डाली तो अमाल ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी, लेकिन उनकी खुद की गलती पर वो भीगी बिल्ली की तरह उसे छुपाते हुए नजर आए.

बिग बॉस 19 में दिखी अमाल मलिक की बुजदिली

अमाल मलिक इस शो में सबकी पीठ पीछे बुराइयां भी करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके सामने जाकर या तो उनसे माफी मांग लेते हैं, या फिर उनसे सुलह करने की कोशिश करते हैं. अब अमाल का ये दबंगई वाला मुखौटा इस शो पर उतरता जा रहा है. सोशल मीडिया पर अब ‘बिग बॉस’ फैंस अमाल को बुजदिल बताकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. मुसीबत देखते ही अमाल ने शहबाज को बलि के बकरे की तरह आगे कर दिया और सबके सामने फेयर कैप्टन होने का दिखावा करते रहे. अब घरवाले भले ही बेवकूफ बन जाएं, लेकिन जनता तो सब देख ही रही है.

First published on: Sep 17, 2025 11:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.