Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में बना हुआ है। शो के शुरू होने में अब ज्यादा टाइम नहीं है। हाल ही में शो का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है। शो का प्रोमो आने के बाद लोगों में इसके लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। इस बीच अब शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस बार शो में बड़े बदलाव होंगे। आइए जानते हैं कि क्या?
बिग बॉस में जमकर होगी राजनीति
दरअसल, सलमान खान के शो बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि इस बार बिग बॉस में कैप्टन की जगह चुनाव होंगे और शायद शो में दो टीमें होंगी। पोस्ट में आगे लिखा गया है कि हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट नेता बनेगा, जो घर का नेतृत्व करेगा। इसके अलावा इसी पोस्ट में लिखा गया है कि बिग बॉस (सत्ता बदल टास्क) के जरिए दूसरी HMS को पॉवर बदलने का मौका देंगे।
कंटेस्टेंट्स की तलाश जारी
गौरतलब है कि सलमान खान का शो बिग बॉस 19 अगस्त के आखिर यानी 24 तारीख से शुरू होने वाला है। हर कोई शो के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। शो के लिए मेकर्स अभी भी कंटेस्टेंट्स की तलाश कर रहे हैं। बिग बॉस 19 का ऑफर अब तक 45 से 50 लोगों को मिल चुका है। हालांकि, अभी तक शो के लिए कोई भी कंटेस्टेंट कंफर्म नहीं हुआ है और ना ही किसी का नाम सामने आया है।
अभी ऑफिशियल नहीं आई कोई जानकारी
इसके अलावा अगर शो के बारे में बात करें तो सुनने में आया है कि सलमान खान का शो इस बार पांच महीने तक चलेगा। सलमान खान सिर्फ तीन महीने ही शो को होस्ट करेंगे। साथ ही कहा जा रहा है कि शो में करण जौहर, फराह खान या फिर अनिल कपूर भी बतौर होस्ट नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी इसको लेकर मेकर्स ने कुछ भी आधिकारिक तौर पर रिवील नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- Kapil Sharma के शो से मशहूर कॉमेडियन को क्यों निकाला गया? पॉडकास्ट में Rajiv Thakur ने किया खुलासा