टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ हमेशा ही चर्चा में बना रहता है। सलमान खान का शो इस बार अपने 19वें सीजन के साथ आने वाला है। शो को लेकर हर रोज कोई ना कोई अपडेट आता ही रहता है। इस बीच सुनने में आया है कि इस बार सलमान खान के शो में एक नहीं बल्कि तीन होस्ट होंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों? तो आइए जानते हैं शो से जुड़ा ये लेटेस्ट अपडेट…
बिग बॉस में होंगे तीन होस्ट?
दरअसल, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar तक ने अपने पेज पर एक लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है। इस पोस्ट में बताया गया कि इस बार शो के तीन होस्ट होंगे। पोस्ट में लिखा गया कि जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस साल बिग बॉस पहले शुरू हो रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
पहले जियो हॉटस्टार पर आएंगे एपिसोड
पोस्ट में आगे लिखा गया कि शो के प्रीमियर की डेट 31 अगस्त है। इस बार शो 5 महीने तक चलेगा और एक और ये बड़ी खबर है कि इस बार शो टीवी और ओटीटी पर साथ देखने को मिलेगा। हालांकि, शो के नए एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर आएंगे और डेढ़ घंटे के बाद वही एपिसोड कलर्स टीवी पर ऑन एयर होंगे। साथ ही सलमान खान ने को केवल 3 महीने के लिए शो को साइन किया गया है।
शो के कितने होस्ट?
इसी पोस्ट में आगे बताया गया कि यही वजह है कि शो के मेकर्स अब शो के लिए अलग-अलग होस्ट पर विचर कर रहे हैं। मेकर्स शो के लिए अनिल कपूर, फराह खान और करण जौहर जैसे अलग-अलग होस्ट पर विचार कर रहे हैं। इसलिए इस बार 1 या शायद 2 इसे होस्ट कर सकते हैं जबकि फिनाले की मेजबानी सलमान खान ही करेंगे।
अभी नहीं आई ऑफिशियल जानकारी
बता दें कि अभी इसको लेकर कुछ भी ऑफिशियल सामने नहीं आया है और मेकर्स ने इसके बारे में कोई जिक्र नहीं किया है। ये बस लेटेस्ट रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि इस बार शो में क्या सच में तीन होस्ट होंगे और अगर ऐसा होता है, तो कैसे शो को होस्ट किया जाएगा?
यह भी पढ़ें- Panchayat 5 का ऐलान, अब होगी उप प्रधानी की जंग, कब आएगा नया सीजन?