Bigg Boss 19 Promo: सलमान खाने के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ को लेकर कुछ नए दिलचस्प खुलासे हुए हैं। इस शो का प्रोमो शूट किया जा चुका है और अब इसी को लेकर डिटेल में जानकारी सामने आई है। ‘बिग बॉस सीजन 19’ का प्रोमो मेकर्स कब रिलीज करेंगे? अब उसे लेकर जानकारी मिल गई है। साथ ही शो की थीम को लेकर भी अपडेट मिला है। हर बार शो में 1 थीम होती है, लेकिन इस बार ‘बिग बॉस सीजन 19’ में दो थीम देखने को मिलेंगी। प्रोमो इसी महीने के आखिर या फिर अगस्त के पहले हफ्ते में आ सकता है।
सलमान ने ‘बिग बॉस 19’ के प्रोमो के लिए 12:30 घंटे की शूटिंग
‘बिग बॉस’ से जुड़ी अपडेट देने वाले सोशल मीडिया हैंडल पर बताया गया है कि 21 जुलाई को सलमान खान ने इस शो का प्रोमो शूट किया है। सलमान खान दोपहर 2 बजे सेट पर आए थे और उन्होंने रात 2:30 बजे तक शूटिंग की थी। यानी सलमान खान ने एक प्रोमो को शूट करने के लिए करीब 12:30 घंटे दिए हैं। अब कहा जा रहा है कि पहले ‘बिग बॉस’ की आंख दिखाई जाएगी। हर बार ‘बिग बॉस’ की आंख का कलर और डिजाइन बदल जाता है, ऐसे में पहले मेकर्स उसके साथ शो की अनाउंसमेंट करते हैं और फिर प्रोमो वीडियो सामने आता है।
क्या होगी ‘बिग बॉस 19’ की 2 थीम?
बताया जा रहा है कि इस बार ‘बिग बॉस सीजन 19’ का प्रोमो वीडियो जुलाई के लास्ट वीक या फिर अगस्त के फर्स्ट वीक में रिलीज हो सकता है। वहीं, इस शो की 2 थीम रखी गई हैं। ‘बिग बॉस सीजन 19’ की पहली और मेन थीम ‘पोलिटिकल’ होगी और दूसरी ‘रिवाइंड’। इस बार कंटेस्टेंट्स को थीम के हिसाब से ही अप्रोच किया जा रहा है। अब कहा जा रहा है कि देश में होने वाले बड़े मुद्दों को शो में पेश किया जाएगा। हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी हुई थी, तो इसके लिए अपूर्वा मखीजा को अप्रोच किया गया है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan या Amitabh Bachchan कौन है टीवी का महंगा होस्ट? Bigg Boss 19 की फीस पर बड़ा खुलासा
कब रिलीज होगा प्रोमो?
YouTube vs TikTok की कंट्रोवर्सी के कारण मिस्टर फेसु यानी फैसल शेख को अप्रोच किया गया है। अपूर्वा मखीजा और फैसल शेख दोनों को ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए लगभग कन्फर्म बताया जा रहा है। इसके अलावा ‘बिग बॉस’ की रिलीज डेट पर भी अपडेट आया है। ये शो 24 अगस्त या फिर 31 अगस्त को ऑन एयर हो सकता है। हालांकि, अभी तक कन्फर्म डेट सामने नहीं आई है।